मथुरा 03 जुलाई 2024* 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी/शूटर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों पैर में गोली लगने से हुआ घायल। थाना छाता पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की संयुक्त कार्यवाही में छाता-शेरगढ़ रोड पर सीएचसी छाता के सामने कच्चा रास्ता पर हत्या के अभियोग में वांछित एवं 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी/शूटर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों पैर में गोली लगने से हुआ घायल/गिरफ्तार, कब्जे से हत्या की घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल अवैध शस्त्र एवं कारतूस तथा चोरी की एक मोटर साईकिल बरामद। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।*
गिरफ्तार/घायल बदमाश–
पिन्टू उर्फ अमित पुत्र हरप्रसाद निवासी सींगू थोक कस्वा छाता थाना छाता जिला मथुरा उम्र करीव 28 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक
छाता-शेरगढ़ रोड पर सीएचसी छाता के सामने कच्चा रास्ता थाना क्षेत्र छाता मथुरा, दिनांक 03.07.2024
बरामदगी
1. 01 तमंचा .315 बोर ( जिससे मृतक प्रेम सिंह की गोली मारकर हत्या की)
2. 03 जिंदा कारतूस .315 बोर
3. 02 खोखा कारतूस .315 बोर
4. एक चोरी की मोटरसाइकिल
संक्षिप्त विवरण
अभियुक्त अमित उर्फ पिन्टू के पडोस में रहने वाले मृतक प्रेम सिंह की पत्नी से कई वर्षो से प्रेम संबंध थे इनके प्रेम संबंधो के बारे में पता चलने पर मृतक प्रेम सिंह द्वारा विरोध किया था, तथा मृतक की पत्नी भी अभियुक्त पिंटू उर्फ अमित से दूरी बनाने लगी थी इसी कारण अभियुक्त पिन्टू उर्फ अमित ने अपने साथी नवीन पुत्र हेमराज निवासी मौहल्ला माना पट्टी थाना मुंडकटी जिला पलवल हरियाणा के साथ मो0सा0 से फैक्ट्री में नौकरी करके वापस लौट रहे मृतक प्रेम सिंह की मो0सा0 का पीछा करते हुए दिनांक 25/06/2024 को रात्रि में हाईवे सर्विस रोड पर वाटर पार्क कस्बा छाता के सामने गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये थे, उक्त घटना के समय नवीन उपरोक्त मो0सा0 चला रहा था, तथा पिन्टू उर्फ अमित पीछे बैठा था और अभियुक्त पिन्टू उर्फ अमित ने तमंचे से गोली मारी थी । अभियुक्त पिन्टू उर्फ अमित के कब्जे से आलाकत्ल तमंचा , जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद हुये हैं । अभियुक्त नवीन उपरोक्त की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त पिन्टू उर्फ अमित उपरोक्त
मु0अ0सं0 264/24 धारा 302/506/120बी भादवि थाना छाता जिला मथुरा
अन्य थानों से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*