मऊ5सितम्बर25*ईद मिलादुन्नबी पर मुंशी पुर नई बस्ती से धूमधाम से निकला जुलूस।
मऊ से मो0 इमरान अली की रिपोर्ट यूपीआजतक
मऊ। पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुंशी पुर नई बस्ती से जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही अकीदत और जश्न के माहौल में निकाला गया। जुलूस में छोटे-बड़े, बच्चे, बुजुर्ग और नौजवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जुलूस में नात-ए-पाक पढ़ी गई और जगह-जगह पर लोगों ने मिठाई और शरबत का इंतज़ाम किया। जुलूस मोहल्ले की गलियों से होते हुए तय मार्ग पर आगे बढ़ा। इस दौरान पूरा इलाका “नारा-ए-तकबीर” और “या रसूल अल्लाह” के नारों से गूंज उठा।
जुलूस को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। माहौल पूरी तरह से सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण बना रहा।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।