मऊरानीपुर29मार्च24*एसडीएम ने ग्राम पंचायत भण्डरा में संचालित हो रही अस्थाई गौ आश्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण
एसडीएम ने ग्राम पंचायत भण्डरा में संचालित हो रही अस्थाई गौ आश्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण जिसमें तमाम प्रकार की खामियां मिलने के अलावा प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक निरीक्षण के दौरान मौके पर नही पहुंचे। गर्मी की दस्तक शुरू होते ही गौशाला में निराश्रित गोवंश के लिए विशेष इंतजाम करने के दिशा निर्देश मऊरानीपर उप अधिकारी गोपेश तिवारी ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत भण्डरा में बनी अस्थाई गौ आश्रय केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए गोवंश के लिए हरा चारा, भूसा, पानी का उचित प्रबंध करने के साथ-साथ गर्मी से बचाव के लिए गौशालाओं में गायों का रखरखाव करने वालों को उचित व जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि पशुचिकित्साधिकारी प्रतिदिन गौशालाओं में रह रहे जानवरों का मेडिकल चेकअप भी करते रहेंगे। वही एसडीएम ने एक अप्रैल से शुरू हो रहे सहकारी गेहूं खरीद केंद्रों का भी निरीक्षण किया। जिसमें केन्द्र प्रभारियों को गेहूं क्रय केंद्र की व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के दिशा निर्देश दिए गए इस दौरान एस एम आई सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी साथ रहे।
मऊरानीपुर । शुक्रवार की शाम से अचानक मौसम बदल जाने से चली तेज हवा से खेतों में कटी रखी दलहनी, तिलहनी फसलें खेतों में बिखर गयी वही गेहूं की फसल पलस गई इसके अलावा कई हरे भरे पेड़ आंधी से जमींदोज हो गये। वही मौसम विभाग की मानें तो शनिवार रविवार को इसी प्रकार का मौसम रहने का अनुमान लगाया गया है। जिससे किसान चिंतित व परेशान हो रहे है कि कही ओलावृष्टि अनावृष्टि से शेष बची फसलें फिर से खराब न हो जाए। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामों में शुक्रवार की शाम पांच बजे से यकायक मौसम का मिजाज एक बार फिर से बिगड़ा जाने से चली तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी, बेमौसम बारिश से खेतों में कटी रखी मटर, मसूर, चना, लाहा की फसलें बिखर गई वही गेहूं की फसल पलस गई। साथ ही तेज आंधी से झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम अटारन के पास मुन्नालाल कुशवाहा के मकान लगा बबूल का पेड़ टूटकर हाइवे पर बिखर गया।
मऊरानीपुर । शुक्रवार शाम को चली तेज हवा के कारण से क्षेत्र की बिजली की व्यवस्था लड़खड़ा जाने भण्डरा विधुत उप केन्द्र से संचालित तीन दर्जन से अधिक ग्रामों में बिजली का संचार ठप्प पड़ गया है। संबंधित विभाग द्वारा बताया गया है कि 33/11 की लाइन में आधी पानी से फाल्ट आ गया है जिसे ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन रात आठ बजे तक लाइट ठीक नहीं होने से क्षेत्रवासी अंधेरे में रहे।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*