मऊरानीपुर । समीपवर्ती ग्राम छाती पहाड़ी में संगीतमय श्रीमद् भागवत पुराण कथा का आयोजन स्वर्गीय लोचन सिंह यादव की पुन्य स्मृति में कराया जा रहा है। जिसकी मंगल कलश यात्रा पूरे ग्राम में गाजे बाजे के साथ निकाली गई। जिसमें कथा यजमान संगीता जगन्नाथ यादव सिर पर पुराण तथा महिलाएं मंगल कलश रखकर तथा भक्तजन हरी राम नाम का संकीर्तन करते हुए साथ रहे। पुराण की शोभायात्रा का शुभारंभ पहाड़ी बांध से वैदिक रीति रिवाज के साथ किया गया। संगीतमय श्रीमद् भागवत पुराण कथा का शुभारंभ कथावाचक चरणदास शास्त्री ने पुराण बैठकी का पूजन अर्चन करते हुए कहा कि जो भी मनुष्य श्रीमद्भागवत पुराण की दोनों पहरों की कथा को मन लगाकर श्रवण करता है वह भवसागर से पार हो जाता है। इस दौरान रघुवीर यादव, रामपाल सिंह यादव, हरचरन यादव, रविन्द्र सिंह यादव, नीरज यादव, प्रेमदेवी, चिरंजी बाई, पावती देवी, लल्ला यादव भईयालाल आदि मौजूद रहे।
मऊरानीपुर । कुडार नदी से गत रात्रि में अवैध रूप में बालू खनन करते हुए दो ट्रैक्टर पकड़े गए जिनके खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कोतवाली पुलिस ने कार्यावाही करते हुए अज्ञात चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। देवरीघाट पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार, कांस्टेबल संजय यादव, अनिल पटेल, रोहित मौर्य, अनीश गुप्ता, आशीष सिंह आदि ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में क्षेत्र में गश्त के लिए निकले थे तभी ग्राम ढकवारा के आगे नर्सरी के पास कुडार नदी से दो ट्रैक्टर ट्राली अवैध रूप से बालू का खनन कर रहे थे। जब मौके पर पहुंचे तो देखा की ट्रैक्टर चालक भाग खड़े हुए है जिससे बालू से भरे ट्रैक्टरों को पहले देवरी पुलिस चौकी, फिर कोतवाली लाकर खनन अधिनियम के तहत अज्ञात चालकों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर दोनों ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया। यह दोनों ट्रेक्टर मथूपूरा गांव के बताए गए है।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान