July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर26जुलाई*उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत वीरा में किसान चौपाल लगाई गई।

मऊरानीपुर26जुलाई*उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत वीरा में किसान चौपाल लगाई गई।

मऊरानीपुर26जुलाई*उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत वीरा में किसान चौपाल लगाई गई।

उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत वीरा में किसान चौपाल लगाई गई। जिसमें ग्राम में गौशाला का निर्माण नही होने से किसानों ने चिंतन मंथन करते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलकर आंदोलन करने की चेतावनी दी। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष शिवनारायन सिंह परिहार ने चौपाल में किसानों की पीड़ा को सुनते हुए कहा कि 15 दिनों में गौशाला बनने की समस्या का निराकरण जिम्मेदार द्वारा नहीं किया जाता है तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड का किसान प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ सरकार की गलत नीतियों के चलते बर्बाद है बुंदेलखंड के किसानों की सबसे बड़ी समस्या अन्ना जानवर है यहां का किसान रात दिन हाड़तोड़ मेहनत करके कमरतोड़ महंगाई को झेलता हुआ खेतों में इस वर्ष खरीफ की फसल बोई हुई है। जिसमें सबसे अधिक मूंगफली की फसल बोई गई है अब फसलें तैयार हो रही हैं तो अन्ना जानवरों का कहर शुरू हो गया है। गांव में अभी तक गौशाला का निर्माण नही हुआ जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री का दावा है कि गांव-गांव में गौशाला बनवा दी लेकिन बीरा गांव में आज तक गौशाला नहीं बनी 15 दिनों में गौशाला का निर्माण नहीं होता है तो विकासखंड मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा। पंचायत में प्यारेलाल बेधड़क, शेखरराज बडोनिया, रामचरन, मूलचंद्र, तिजू दादा, देशराज, काशीराम, अजुददी, बाबूलाल कुशवाहा, किशोरीलाल, छत्रपाल, भगवान दास पुजारी, मुन्नालाल, पप्पू, हरजू प्रजापति, परमलाल, भजन कुशवाहा, अजीत खान, गोकुल प्रसाद, ठाकुरदास, राहुल, सोनू, भदई कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, बृजेंद्र, रविंद्र, काशीराम, कन्दू लाल अहिरवार, भूपत कुशवाहा, श्यामलाल, तेजू अहिरवार, देशराज अहिरवार, बाबूलाल, किशोरी श्रीवास, मन्दू अहिरवार, रामाधार, हरीशचंद्र मिश्रा, बिहारी सिंह तोमर, गजेंद्र यादव आदि किसान मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.