मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत ढ़करवारा में प्रधान अशोक कुशवाहा की अध्यक्षता में एवं सचिव इंद्रविजय गौतम के संचालन में मिशन शक्ति के तहत उपस्थित ग्राम की महिलाओं को मुख्यमंत्री का उद्बोधन टीवी के माध्यम से सुनाया गया। तथा बैठक में उपस्थित महिलाओं को फूलमाला पहनाकर एवं श्रीफल व राखी आदि देकर सम्मानित किया गया।
मऊरानीपुर । कांग्रेस पार्टी ने क्षेत्र के ग्रामों में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए जय भारत संपर्क अभियान के तहत पदाधिकारीयों ने गांव गांव जाकर ग्रामीणों से संपर्क किया। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कांग्रेस पार्टी ने 75 जिलों में 75 घण्टों का प्रवास एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म दिन मनाया जा रहा है। जिसके चलते ग्राम धामपुरा में कांग्रेस पार्टी के मऊरानीपुर व्लांक ईकाई अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रभात फेरी निकालते हुए बताया कि 75 जिलों में राष्ट्रीय नेतृत्व के चलते 75 घंटे का प्रवास का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान कल्याणदास गुप्ता, आशुतोष द्विवेदी, लोकेंद्र, देवी प्रसाद अहिरवार, शिवम बसंतलाल, दिलीप गुप्ता, मुन्नीलाल यादव, संजू खरे, राजू सिंह,नरेश गुप्ता, संतोष कुशवाहा, अशोक कुमार, पूरन आदि मौजूद रहे।
मऊरानीपुर । सावन तीज के पावन पर्व पर गांव गांव में बोई गई कजरियों का विसर्जन रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जलाशयों पर किया गया। ग्राम खिलारा की महिलाओं ने बताया कि श्रावण तीज पर घर में कजरिया बोई जाती है। तथा उनका विसर्जन रक्षाबंधन के दिन नदी तालाब पर किया जाता है। बुजुर्गो ने बताया कि कजरियों से मालूम चल जाता है कि अगली फसल कैसे होगी।
मऊरानीपुर । ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन का पावन पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहिनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी भाईयों ने बहिनों को उपहार देकर आजीवन रक्षा करने का बचन दिया।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*