मऊरानीपुर21जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें
[21/7, 7:25 pm] सुरेंद्र द्विवेदी खिलारा: खिलारा। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अजीत कुमार शुक्ल भण्डरा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के सभी केसीसी धारक 25 जुलाई तक अपने-अपने अपडेट आधार कार्ड की एक छाया प्रति बैंक समय में उपलब्ध करा दें। जिससे किसानों का फसलीय बीमा समय से किया जा सके। उन्होंने कहा कि जमीन में, आधार कार्ड में, केसीसी कार्ड में किसान का एक जैसा ही नाम होना चाहिए जिससे फसलीय बीमा आसानी हो सके।
[21/7, 7:30 pm] सुरेंद्र द्विवेदी खिलारा: खिलारा। ग्राम पंचायत धायपुरा के किसानों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मानसूनी बारिश नही होने से खरीफ फसलों में हुए नुकसान का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराने की मांग भानप्रताप यादव, शालिग्राम रावत ,हरगोविंद सिंह, रामपाल परिहार, अरुण रावत, जमुना गुप्ता, संजीव साहू, भूपेंद्र गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राजू गुप्ता, दीनदयाल गुप्ता, मुकेश कुमार, हरिशचंद कुशवाहा, बृजकिशोर मनीराम, रक्षपाल अहिरवार आदि किसानों ने की है।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग