September 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर20सितम्बर*यूपी न्यूज़ से आज की खास खबरे

मऊरानीपुर20सितम्बर*यूपी न्यूज़ से आज की खास खबरे

मऊरानीपुर । तीन दिनों से जारी रिमझिम बरसात के चलते कच्चे एवं खपरैल मकानों का बसरिया गांव में गिरना जारी बना हुआ है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बसरिया निवासी छोटेलाल उर्फ रामदास प्रजापति ने राजस्व विभाग को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि रियासी खपरैल मकान एकायक भरभरा कर गिर पड़ा। जिससे घर गृहस्ती का सामान दब का खराब हो गया। तीन दिनों से हो रही रिमझिम वर्षा के कारण गिरे मकान से तीस हजार रुपए से अधिक की आर्थिक क्षति पहुंची है। पीड़ित किसान ने तहसील प्रशासन से गिरे खपरैल मकान का मौका मुआयना करके क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की है। इसी प्रकार ग्राम बसरिया की ही निवासिया रामकुमारी पत्नी रामेश्वर प्रजापति का भी कच्चा मकान बरसात में गिर गया पीड़ित ने राजस्व विभाग से क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की है। जिससे शनिवार को मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल सनी रैकवार ने गिरे मकानों का निरीक्षण किया।

मऊरानीपुर । पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में हो रही बरसात से बान सुजारा डैम से धसान नदी के रास्ते पानी नदी में छोड़े जाने से अतिरिक्त आ रहे पानी को डिस्चार्ज किया जा रहा है। जिससे शनिवार को पहाड़ी बांध के पांच फाटकों को नब्बे नब्बे सेंटीमीटर खोलकर बरसाती पानी को निकाला जा रहा है यह जानकारी बांध पर तैनात गेटमैन ने दी है।

मऊरानीपुर । ग्राम पंचमपुरा में लगा 100 के वी ए का विधुत ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से ग्रामीणों को बरसात के सीजन में अंधेरे में रहना पड़ रहा है। विभाग को एक हफ्ता पूर्व अवगत करा दिए जाने के बाद भी खराब पड़े ट्रांसफार्मर को समय रहते बदला नही जा रहा है। मानवेंद्र पटेल, आंनद पटेल, धर्मेंद्र पटेल, राघवेंद्र पटेल, रविन्द्र पटेल, भानू, अज्जू, मुकेश, छोटू, पप्पू, बाबा, दिलीप, महेंद्र सिंह पटेल, सतेन्द्र, अंजय, भूपेंद्र, संदीप, पुष्पेंद्र रावत, चंद्रप्रकाश रावत, लल्लूराम पटेल आदि ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से नया ट्रांसफार्मर रखवाए जाने की मांग की है।

मऊरानीपुर । क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बताया कि इस वर्ष असमय बारिश के चलते खरीफ की फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है जिसका तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा एवं प्रधानमंत्री फसलीय बीमा दिलाए जाय। किसानों ने बताया कि लगातार देवीय प्राकृतिक आपदाओं से तथा छुट्टा अन्ना जानवरों से फसलों को नही बचा पा रहे है जैसे तैसे थोड़ी बहुत पैदावार होती भी है तो वह प्राकृतिक मार से नष्ट हो जाती है। भण्डरा, पठा, भदरवारा आदि न्याय पंचायतों से संबंधित राजस्व ग्रामों के किसानों ने बोई गई उर्द, मूंग, तिल, मूंगफली आदि खरीफ की फसलों का प्लाट टू प्लाट खेतों का सर्वे कराकर मुआवजा के साथ प्रधानमंत्री फसलीय बीमा दिलाये जाने की मांग करन पटेल बसरिया, संतोष द्विवेदी खिलारा, सुरेन्द्र सिंह घाटकोटरा, प्रताप सिंह परिहार पुरवा, हरपाल सिंह देवरीघाट, मुन्ना यादव धायपुरा, लेखराज राजपूत नयागांव, भूपत सिंह पटेल भण्डरा, चंद्रभान कुशवाहा बरुआमाफ, ओमप्रकाश द्विवेदी हरपुरा, भगवत रावत पंचमपुरा, भूपेंद्र सिंह पठा, विनीत तिवारी ढ़करवारा, देवप्रकाश अहिरवार कदौरा, हरिश्चंद्र द्विवेदी भानपुरा, साहब यादव कुअरपुरा, चंद्रप्रकाश बादल खकौरा, हुकुम सिंह परिहार बिरगुआं, मुकुंद सिंह परसारा आदि ने की है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.