मऊरानीपुर16अक्टूबर*उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में शुक्रवार को ग्राम रोरा में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम के किसानों ने खरीफ की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा मांगा। बांध में पानी नही होने से रवि की फसल के लिए पलेवा कैसे होगा जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है। किसानों ने मांग की रोरा मौजे में 3 सरकारी ट्यूबवेल सरकार लगवाए। डेढ़ किलोमीटर का रोड सालों से जर्जर पड़ा है। गांव में गौशाला नहीं है अन्ना जानवरों से फसल को बचाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत केसीसी खाते से बीमा प्रीमियम काटा जाता है फसलें बर्बाद होती हैं तब भी बीमा क्लेम हम लोगों को नहीं दिया जाता बीमा क्लेम से हमें क्या फायदा है विद्युत की दिन में अघोषित कटौती जारी है। मूंगफली उखाड़ने का समय है ऐसे में किसान कैसे सिंचाई करेगा कैसे मूगफली उखाडेगा विद्युत विभाग की आपूर्ति सुचारू रूप से की जाए। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया न ही बीमा क्लेम दिया आमदनी दुगनी का झांसा देकर किसानों का बीमा क्लेम हड़प लिया बिजली दे नहीं पा रहे पानी दे नहीं पा रहे हैं आज किसान कमरतोड़ महंगाई से रो रहा है। मुख्यमंत्री जी लाख दावा करें कि 24 घंटे बिजली, गड्ढा मुक्त रोड सड़कें लेकिन धरातल पर दूर-दूर तक घोषणाओं का असर नहीं दिख रहा है। किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं होता तो किसान कांग्रेस ब्रह्द आंदोलन करेगी जिम्मेदारों का घेराव करेगी किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी। पंचायत में लोकेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, पवन सिंह, चंदन सिंह, अरविंद सिंह, अंगद सिंह, ज्योति स्वरूप खरे, राजेंद्र सिंह, शत्रुघन सिंह, हरि सिंह, शिवराम सिंह, गजेंद्र सिंह, सोनू अहिरवार, मोहन प्रजापति, मुन्नी प्रजापति, नेपाल सिंह, राघवेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, दिनेश सिंह, अमर सिंह, राम दास अहिरवार, मुकेश सिंह, बृजपाल सिंह, कृष्णकांत सिंह, कृपाल सिंह, रनमत सिंह, राज बहादुर सिंह, प्रतिपाल सिंह, केदारी अहिरवार, पप्पू अहिरवार नारायण सिंह, राजाराम राजावत, नारायण सिंह, लल्लू, आनंद सिंह, विनोद सिंह, दिससू अहिरवार, ज्ञान सिंह, प्रीतम सिंह, जोगेंद्र सिंह शंकर, सिंह फेरन सिंह, जीतू गौर, मुलायम सिंह, राजाराम सिंह, मलू अहिरवार, काशीराम, रामपाल सिंह, भगवत सिंह, प्रहलाद सिंह, प्रमोद, कुमार नायक, कल्याण सिंह, अवनीश सिंह, रमेश अहिरवार, नरेंद्र सिंह गौर, राजकुमार सिंह, बाल किशन, अहिरवार, देवी सिंह, रूप सिंह, कासिम खान, सुन्नू अहिरवार, चंद्रभान सिंह, छत्रपाल सिंह हुकुम सिंह, बृजलाल अहिरवार, हरिदास रायकवार, हनुमत पाल कैलाश, जसवंत सिंह, अवधेश पाल, प्यारेलाल बेधड़क, गजेंद्र आदि मौजूद रहे।
मऊरानीपुर । ग्रामों में चली आ रही पुरानी परंपरा के अनुसार नारे सुआटा का खेल नव युक्तियों द्वारा सुबह की बेला में मधुर गीतों के साथ नौ दिनों तक खेला जाता है नमी तिथि को नव युक्तियों द्वारा मन मोहक रंगोली सजाकर रात्रि में झिरया गांव में भ्रमण कराई गई जिसमें मधुर गीत गाती हुई लड़कियों ने घर घर जाकर अन्यदान एकत्र किया।
मऊरानीपुर। शारदीय नवरात्र के चलते पंडलों में सजायी गई मां अंबे की मूर्तियों की 9 दिनों तक विशेष पूजा अर्चना देवी भक्तों द्वारा की गई। शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में रखी गई मूर्तियों का विसर्जन धशान नदी के पवित्र जल में प्रवाहित करते के किया गया। देवरीघाट पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार, कांस्टेबल अनिल पटेल, रोहित मोर्य, संजय यादव, आशीष द्विवेदी, आशीष सिंह,अनीश गुप्ता आदि ने बताया कि देर शाम तक एक दर्जन मूर्तियां नदी में प्रवाहित की गई जिसके लिए डूब क्षेत्र में गोताखोरों को तैनात किया गया था।
मऊरानीपुर। शारदीय नवरात्रि के चलते क्षेत्र के गांव गांव में बोये गए जवारों का विसर्जन शुक्रवार देर शाम तक चलता रहा। इससे पहले जवारों की विशाल शोभायात्रा ग्राम खिलारा एवं आसपास के ग्रामों में देवी भजनों के साथ निकाली गई। जिसमें महिलाएं सिर पर घट खप्पर तथा भक्तजन देवी भजन गाते हुए साथ रहे। प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथि तक घर-घर बोए गए जवारों की पूजा अर्चना बराबर चलती रही। शुक्रवार देर शाम को ज्वारों की शोभायात्रा धार्मिक स्थलों पर जाकर समाप्त हुई जहां पर ज्वारों को खोटकर विशजन किया गया। इस दौरान नर सिंह मंदिर के पुजारी सत्यनारायण महाराज, घनश्यामदास पटेल, लल्लू सैन, लखन पटेल, अमित मुखरैया, छोटू पटेल, पवन सेन,राज बाबा, जितेंद्र सैन, मोहित चढ़ार,विनय साहू, धमेंद्र सैन,सनी रैकवार, अंकित राजपूत,जयपाल, दीपक रैकवार आदि मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें