मऊरानीपुर06अगस्त*रपटा ऊंचा कराया जाए साधुलाम।
मऊरानीपुर (झांसी) । ग्राम पंचायत नयागांव, खरकमाफ के मध्य से निकली कुडार नदी के संपर्क मार्ग पर बना नीचा रिपटा लहचूरा बांध के फाटक बंद होने के चलते धसान नदी के पानी का बुथाव बढ़ जाने से दोनों ग्रामों के संपर्क मार्ग पर बना नीचा रपटा जलमग्न हो जाने से आवागमन बाधित हो गया जिससे नयागांव के ग्रामीणों को मऊरानीपुर एवं खरकामाफ के ग्रामीणों को भंड़रा बैंक आने जाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। नयागांव प्रधान साधुराम अहिरवार ने संपर्क मार्ग पर कुडार नदी पर बने रपटा की ऊंचाई व सुरक्षा पट्टियां पीडब्ल्यूडी विभाग से बनवाए जाने की मांग की है।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,