भोपाल28जून25 : PCC चीफ जीतू पटवारी पर आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज!
अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना में जीतू पटवारी के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज हुई है।
गैर-जमानती धाराओं के तहत पटवारी पर झूठा वीडियो बनवाने और वायरल करने का आरोप है।
आरोप है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने युवकों से झूठ बुलवाया — मानव मल खिलाने की घटना पूरी तरह फर्जी निकली।
कथित पीड़ित गजराज और रघुराज ने कलेक्टर के समक्ष कबूल किया कि उन्हें मोटरसाइकिल और पैसे का लालच देकर बयान दिलवाया गया।
युवकों का कहना है कि बिना अनुमति वीडियो शूट कर वायरल किया गया, जिससे झूठ फैलाया गया।
प्रशासन ने पूरी घटना की विडियोग्राफी कर एसपी को भेजी, और इसके आधार पर FIR दर्ज की गई है।
नए BNS कानून की कई गंभीर धाराओं में केस बना है, जिसमें सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का भी आरोप शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में खुद को चमकाने की कोशिश पटवारी को अब भारी पड़ सकती है।
पुलिस ने पूरे मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*