October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भोपाल08जनवरी2023भोपाल, हुकार भरेगा क्षत्रिय, आधार पर आरक्षण की मांग, जातिगत आरक्षण की पुन: समीक्षा।

भोपाल08जनवरी2023भोपाल, हुकार भरेगा क्षत्रिय, आधार पर आरक्षण की मांग, जातिगत आरक्षण की पुन: समीक्षा।

भोपाल08जनवरी2023भोपाल, हुकार भरेगा क्षत्रिय, आधार पर आरक्षण की मांग, जातिगत आरक्षण की पुन: समीक्षा।

सीएम चौहान ने दी लॉलीपॉप,।

*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*।

21 सूत्रीय मांगों को हन लेकर रविवार को भेल जंबूरी मैदान पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने अपना दम दिखाया। शाम से ही जंबूरी मैदान में मोबाइल के प्रकाश के सहारे डटे करणी सेना के लोग। महासम्मेलन में रविवार दोपहर तक पांच लाख से अधिक लोग जुट चुके हैं। करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने चेतावनी दी कि सरकार जातिगत आरक्षण समाप्त करें वरना हम चुनावी राजनीति से परहेज नहीं करेंगे। हम व्यवस्था सुधार के लिए आंदोलन कर रहे हैं। सवर्ण और पिछड़ा वर्ग हमारे साथ है। हम मिलकर तख्ता पलट देंगे। करणी सेना, आर्थिक आधार पर आरक्षण, जातिगत आरक्षण की पुन: समीक्षा और ऐट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है। जीवन सिंह शेरपुर ने संगठन की मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी। उन्‍होंने अल्‍टीमेटम दिया कि सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो विधानसभा का घेराव करने निकलेंगे। हालांकि प्रशासन की अपील पर उन्‍होंने यह निर्णय स्‍थगित कर दिया। करणी सेना परिवार एवं सर्व समाज ने विधानसभा नहीं जाने का निर्णय लिया। शाम को भी सभी मोबाइल की रोशनी में जन आंदोलन कर रहे है,

Taza Khabar