भिवाड़ी11नवम्बर*त्रेहन फ्लोर्स भिवाड़ी सेक्टर 3 में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है छठ पूजा का महापर्व
जमील अहमद ब्यूरो चीफ दिल्ली एनसीआर
भिवाड़ी त्रेहन फ्लोर्स भिवाड़ी सेक्टर 3 में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है छठ पूजा का महापर्व
इस पर्व में छोटे-बड़े बच्चे तमाम लोग मौजूद रहे उनके चेहरे की चमक साफ जाहिर हो रही थी इस पर्व को लेकर कितने उत्साहित है रमन मिश्रा जी कहते हैं यह पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है
नितिन दुबे जी ने दिल्ली और उत्तराखंड कि गवर्नमेंट का धन्यवाद किया क्योंकि छठ पूजा के महापर्व पर गवर्नमेंट ने सरकारी छुट्टी कर दी सोसाइटी के तमाम लोगों का मानना है इसमें सूर्य भगवान की पूजा होती है
सोसायटी के तमाम लोगों ने त्रेहन में घर लेने के लिए लोगों से आग्रह किया कि एक बार आएं त्रेहन में सस्ते दामों पर घर ले जाए
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें #9211 47 9694
More Stories
मथुरा18.10.2025* थाना मांट क्षेत्र में कार के ऊपर बिजली का तार गिरने से हुई युबक की मौत
मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक/आतिशबाजी बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
मथुरा18.10.25* थाना माँट द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान