भिण्ड3अगस्त24*बिना परमिशन नाम डालना कोंग्रेसियो को पड़ा मंहगा*पूर्व पार्षद बाबूलाल टैंगोर तीस जुलाई को ही ले चुके भाटनताल पर धरना प्रदर्शन की अनुमति*
आजकल कोंग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह भिंड में प्रेस वार्ता में एवम सोसल मीडिया पर जो रोना रो रहे है बो सब उनकी अधूरी जानकारी का नतीजा है ।
जानकारी के अनुसार पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार पहले जगह की अनुमति ली जाती है फिर जाकर कही अपने पंपलेट ओर पर्चो में जगह का नाम खोला जाता है परंतु कोंग्रेसियो द्वारा बिना परमिशन लिए जगह का नाम खोल दिया और मुँह की खानी पड़ी यहां आपको बता दे कि भाटनताल मैदान की परमिशन पहले से ही पूर्व पार्षद बाबूलाल टैंगोर जी ले चुके है और प्रशासन उन्हें विधिवत परमिशन भी दे चुका है अब ऐसे में बाद में कोंग्रेसियो द्वारा आबेदन देकर परमिशन मांगी गई जो प्रशाशनिक अधिकारियों ने पहले से ही परमिशन होने की बजह से रद्द कर दी जिसे सोसल मीडिया पर अधूरी जानकारी के चलते बड़ा चढ़ाकर प्रसारित किया जा रहा यहां प्रशाशन द्वारा *पहले आओ पहले पाओ* की कहावत को भी चरितार्थ किया है और पहले आकर आबेदन देने बाले बाबू लाल टैंगोर को परमिशन दी है ।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*