भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर7अगस्त24*औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अंतर्गत लूट कांड का 24 घंटे के अन्दर सफल उद्भेदन। 04 अपराधकर्मी गिरफ्तार तथा लूटी गई 2500/-रू० बरामद।
भागलपुर बिहार में दिनांक-04.08.24 की रात्रि में औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अंतर्गत बाईपास के समीप बाईक सवार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति से 2500/- रू0 और मोबाईल लूट ली गई।इस घटना का उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।उस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल एवं लूटी गई 2500/-रू0 के साथ 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया।बरामदगी :-लूटी गई राशि-2500/-रू0,मोबाईल-04,घटना में प्रयुक्त बाईक-02,गिरफ्तार व्यक्तियों की विवरणी :-01. अमरजीत कुमार, पे०-जागेश्वर यादव, सा०-गोपालपुर, थाना-औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना।02. करण उर्फ सनी, पे०-स्व० प्रकाश यादव, सा०-पटेल नगर,03. दीपक यादव, पे०-मनोज यादव, सा०-होली फैमिली के समीप गोपालपुर, दोनों थाना-सबौर,04. डब्लू पासवान, पे०-कैलाश यादव, सा०-गोपालपुर, थाना-औद्योगिक प्रक्षेत्र, सभी जिला-भागलपुर।
अमरजीत कुमार का आपराधिक इतिहास :-01. औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं0-130/17 जो लूट से संबंधित है।02. औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं0-90/21 जो लूट से संबंधित है।03. औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं0-93/21 जो हत्या का प्रयास से संबंधित है।
छापेमारी दल की विवरणी :-पु०नि० मुरलीधर साह, थानाध्यक्ष, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना,पु०नि० रंजीत कुमार, प्रभारी डी०आईयू०,पु०अ०नि० सुशील राज, डी०आईयू०,पु०अ०नि० कन्हैया कुमार, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना,सि०/ बच्चन राम, अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रकाश कमार, रजनीश कुमार डी०आईयू०। 06. सशस्त्र बल, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे।
More Stories
कानपुर नगर15जनवरी25*”नन्द बाबा दुग्ध मिशन”योजना अंतर्गत लाभार्थियों को अनुदान की चेक दी गयी।
भागलपुर15जनवरी25*शाहकुंड थाना अंतर्गत दुष्कर्म की घटना का सफल उद्भदन।
अयोध्या15जनवरी25*मिनी कुंभ में भी लाखों श्रद्धालु सरयू स्नान कर राम मंदिर में कर रहे दर्शन पूजन, सुरक्षा कड़ी