भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर7अगस्त24*औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अंतर्गत लूट कांड का 24 घंटे के अन्दर सफल उद्भेदन। 04 अपराधकर्मी गिरफ्तार तथा लूटी गई 2500/-रू० बरामद।
भागलपुर बिहार में दिनांक-04.08.24 की रात्रि में औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अंतर्गत बाईपास के समीप बाईक सवार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा एक व्यक्ति से 2500/- रू0 और मोबाईल लूट ली गई।इस घटना का उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।उस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल एवं लूटी गई 2500/-रू0 के साथ 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया।बरामदगी :-लूटी गई राशि-2500/-रू0,मोबाईल-04,घटना में प्रयुक्त बाईक-02,गिरफ्तार व्यक्तियों की विवरणी :-01. अमरजीत कुमार, पे०-जागेश्वर यादव, सा०-गोपालपुर, थाना-औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना।02. करण उर्फ सनी, पे०-स्व० प्रकाश यादव, सा०-पटेल नगर,03. दीपक यादव, पे०-मनोज यादव, सा०-होली फैमिली के समीप गोपालपुर, दोनों थाना-सबौर,04. डब्लू पासवान, पे०-कैलाश यादव, सा०-गोपालपुर, थाना-औद्योगिक प्रक्षेत्र, सभी जिला-भागलपुर।
अमरजीत कुमार का आपराधिक इतिहास :-01. औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं0-130/17 जो लूट से संबंधित है।02. औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं0-90/21 जो लूट से संबंधित है।03. औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं0-93/21 जो हत्या का प्रयास से संबंधित है।
छापेमारी दल की विवरणी :-पु०नि० मुरलीधर साह, थानाध्यक्ष, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना,पु०नि० रंजीत कुमार, प्रभारी डी०आईयू०,पु०अ०नि० सुशील राज, डी०आईयू०,पु०अ०नि० कन्हैया कुमार, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना,सि०/ बच्चन राम, अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रकाश कमार, रजनीश कुमार डी०आईयू०। 06. सशस्त्र बल, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत