भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर28अगस्त24*चेहल्लुम को लेकर आज सभी समितियां का लगाया गया शिविर
भागलपुर बिहार दक्षिण क्षेत्र में केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों के द्वारा मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरहट्टा चौक पर सद्भावना सिविर लगाया गया l जिसमें नागरिक विकास समिति, केंद्रीय शांति समिति, मोहर्रम कमेटी एवं मोजाहिदपुर शांति समिति के सदस्यों ने सहयोग किया l इस अवसर नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमण कर्ण, सचिव सत्यनारायण प्रसाद साह ,सद्भावना सचिव प्रोफेसर एजाज अली रोज, डॉ एस टी हुसैन, शिया समुदाय के सचिव, मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार, राकेश रंजन केसरी, मनोज सिंह, हाजी इम्तियाज अहमद, मोo इम्तियाज, गोविंद अग्रवाल , भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार , भाजपा नेता रोशन सिंह, आतो, सहित सदस्यों ने भाग लिया lशांति समिति के सदस्यों ने प्रशासनिक व्यवस्था के सहयोग के लिए धन्यवाद कहा l जिसमें भागलपुर के जिला प्रशासन की ओर से शिविर में पीने का पानी और मेडिकल की भी व्यवस्था दी है और इस शिविर में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्म के लोग शांति पूर्वक संपन्न हो अपनी इसमें अपनी उपस्थिति दी है। और इसमें सीआरपीएफ की बटालियन 215 जो की जमुई से 65 जवान आए हुए हैं जिनके कमांडेंट विनय कुमार पासवान को विनोद कुमार मौर्य के जवान जिसमें मिथुन कुमार रमेश कुमार बबलू कुमार इत्यादि जवान लोग चेहल्लुम त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए पूरी तरीके से तैनात दिखे और भागलपुर के जिला प्रशासन को शांति समिति मोहर्रम कमेटी नागरिक विकास समिति की ओर से धन्यवाद दिया।

More Stories
बुलंदशहर 19 जनवरी 26 * चोरी की घटना में शातिर बदमाश के साथ थाना स्याना पुलिस की हुई मुठभेड़
*🔴नई दिल्ली: 19 जनवरी सोमवार 2026-27* आज सुबह की बड़ी हेडलाइन्स*
लखनऊ 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *सुबह 11 बजे की बड़ीखबरें……………….*