भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर27मई24*भागलपुर में एक्साइड बैटरी शोरूम क्या हुआ भव्य उद्घाटन
भागलपुर बिहार में आज एक्साइड बैट्री अमेज ईस्टमैन माइक्रोटेक और टायर के शोरूम का भव्य उद्घाटन भागलपुर के डिप्टी मेयर मोहम्मद सलाउद्दीन हसन के हाथों से किया गया जिसके प्रोपराइटर रहमत सोहेल और उनके पिता मोहम्मद मुस्तकीम सोहेल को बधाई देते हुए डिप्टी मेयर ने कहा कि भागलपुर में यह दूसरा शोरूम इनका है और ऊपर वाले की दया से अच्छा चल यही मनोकामना करते हुए शोरूम का उद्घाटन किया जिसमें शोरूम में सभी प्रकार के टायर एक्साइड बैट्री उपलब्ध हैं मैसेज एस इंटरप्राइजेज जिसका पता एमएस बिल्डिंग बौसी रोड गुरहट्टा चौक नियर विष्णु पेट्रोल पंप इन और बैंक ऑफ़ इंडिया अलीगंज शाखा के सामने यह शोरूम आज खुला है ग्राहकों के लिए फाइनेंस की भी व्यवस्था उपलब्ध है और उचित कीमत ऑन पर बैटरी टायर इत्यादि सामान उपलब्ध हैं।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*