भागलपुर27मई2023*अग्रसेन जयन्ती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे जी ने भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा स्थापित श्री अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में श्री अग्रसेन जी महाराज के समाजवाद एवं समाज के लोगों को एक सूत्र में एक सूत्र में बांधने का आह्वान किया । उन्होंने अपने शासनकाल में अपने वंशजों के लिए सख्त हिदायत दी थी कि अपनी आय का एक हिस्सा स्थानीय सेवा कार्य में लगाएं इस अवसर पर भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष कुंज बिहारी झुनझुनवाला महामंत्री संजय जैन राजेश सराफ विनय डोकानिया अनिल सिंघानिया प्रदीप जालान सीए रतीश कुमार झुनझुनवाला मुरारी के तान किसान लाल भालोतिया प्रदीप पोद्दार विकास झुनझुनवाला रंजीत रंजीत झुनझुनवाला दिलीप बाजोरिया अभय केडिया निगम खेमका आदि मौजूद थे।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।