October 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर27अक्टूबर24*अवैध उगाई का बड़ा खुलासा सन्हौला प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान के नाम पर अवैध उगाही

भागलपुर27अक्टूबर24*अवैध उगाई का बड़ा खुलासा सन्हौला प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान के नाम पर अवैध उगाही

भागलपुर27अक्टूबर24*अवैध उगाई का बड़ा खुलासा सन्हौला प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान के नाम पर अवैध उगाही, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी*

सन्हौला भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

पत्रकार को वीडियो बनाने से भी रोक पत्रकार ने इस मामले को लेकर सन्हौला चावल गोदाम प्रबंधक आशीर्वाद कुमार से बात किया तो उन्होंने बोला कि आप वीडियो क्यों बनाएं सवाल यह भी है कि जब चावल गोदाम प्रबंधक आशीर्वाद कुमार जितेंद्र साह को क्यों दे रहे थे अनाज 8 महीने से क्यों नहीं बताए प्रखंड प्रमुख को कि आपका नाम से जा रहा है अनाज सवाल के घेरे में चावल गोदाम प्रबंधक भी चावल गोदाम प्रबंधक आशीर्वाद कुमार ने क्यों बुलाया पत्रकार को प्राइवेट रूम पर जिस पर अवैध असू करने का लग रहा है आरोप इसी के घर पर बुलाया जा रहा था पत्रकार को अवैध सूली करने वाले घर पर ही रहते हैं चावल गोदाम प्रबंधक आशीर्वाद कुमार मामला को टोल मटोल करने में लगे हुए हैं चावल गोदाम प्रबंधक मामला बिहार के भागलपुर जिले का है मामला सन्हौला प्रखंड से सटे एफसीआई गोदाम का है,जहां प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान के नाम पर हर महीना 5 हजार रूपये,एक बोरी चावल और गेहूं लगातार 3 वर्षों से अवैध उगाई किया जा रहा था। जिसका खुलासा खुद सन्हौला प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है। प्रखंड प्रमुख के द्वारा कहा गया कि हमको यह जानकारी खुद गोदाम प्रबंधक आशीर्वाद कुमार के द्वारा दिया गया और उन्हीं के द्वारा एक नंबर दिया गया की यही नंबर है उस व्यक्ति का जो आपके नाम पर अवैध उगाही कर रहा है । जानकारी मिलते ही प्रखंड प्रमुख के द्वारा जितेंद्र साह को फोन किया गया तो उन्होंने अवैध उगाही को कबूल किया है कि तीन-चार महीने से हमको मिल रहा है जिसमें एक नवीन पासवान है और दूसरा सेटलमेंट करवाने वाला एक व्यक्ति है जिसका नाम बताने से इंकार कर रहा हैं । प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान ने बताया कि इस तरह से प्रत्येक माह 5000 रूपये और एक बोरी चावल, एक बोरी गेहूं मेरे नाम से उगाही करके मेरे छवि को धूमिल करना चाहता है। हम ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानते हैं, प्रखंड प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को यह जानकारी दिया साथ ही उन्होंने कहा कि हम बहुत जल्द जितेंद्र साह के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाने जा रहे हैं इस मामले की जानकारी थाना अध्यक्ष को दे दिया गया है जब इस मामले की तहकीकात के लिए पत्रकार की टीम गोदाम प्रबंधक के पास बयान लेने कार्यालय पहुंचा तो प्रबंधक महोदय का कुर्सी खाली नजर आया, जब पत्रकार ने वीडियो बनाने लगे व फोटो लेने लगे तो वहां मौजूद कर्मियों के द्वारा रोका गया एवं परमिशन की बात करने लगा, जब प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गई तो प्रबंधक ने मामला को गोल मटोल कर कर जवाब दिया साथ ही पत्रकारों को मैनेज करने के लिए अपने डेरा पर बुलाने की कोशिश किया गया साथ ही मामले को लेकर मिलकर बात करने की कोशिश की गई जब चावल गोदाम प्रबंधक से यह पूछा गया कि आप यह बताइए अपने प्रमुख को बोला था कि आपका नाम से अवैध उगाई हो रहा है तो चावल गोदाम प्रबंधक आशीर्वाद कुमार ने इस बात से इनकार कर दिया कि हमने प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान कुछ नहीं बोला है यह सारा बात गलत है अब यह मामला जांच का विषय है सूत्रों से जानकारी मिली है कि जिस जितेंद्र साह के ऊपर अवैध वसूली का आरोप लग रहा है गोदाम प्रबंधक उसी के घर में डेरा डाल कर बैठे हैं। सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला है कि ऑडियो में जिस सेटलमेंट करने वाले व्यक्ति के बारे में बोल रहा है वह पूर्व एजीएम जितेंद्र साह का संबंधी बताया जा रहा है। अब देखना यह है कि जिला के आला अधिकारी किस तरह की कार्रवाई करते हैं या फिर कार्रवाई के नाम पर ऐसे ही मामला को टोल मटोल कर रफा दफा कर दिया जाएगा सुनिए क्या कहते हैं प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.