भागलपुर25मई2023*वैरायटी चौक पर श्री अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा का अनावरन किया गया।
आज भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा स्थानीय होटल में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया उसके पूर्व वैरायटी चौक पर श्री अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग, प्रादेशिक अध्यक्ष अमर अग्रवाल जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष कुंज बिहारी झुनझुनवाला सांसद अजय मंडल विधान परिषद सदस्य लल्लन सराफ डॉक्टर शंभू दयाल खेतान पूर्व मेयर डॉ वीना यादव महामंत्री संजय जैन लक्ष्मी नारायण बकानिया किशनलाल बालोतरा डॉक्टर प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार आदि के द्वारा किया गया । सभा में अध्यक्ष कुंज बिहारी ने स्वागत भाषण किया सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कुंज बिहारी ने आभार प्रकट किया। भागलपुर बिहार के भागलपुर के मुख्य बाजार में श्री अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई ।इस अवसर पर उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान किया कि दिन में शादी करें । एवं प्री वेडिंग फोटोग्राफी बंद करें । इस अवसर पर पार्षद अश्वनी कुमार जोशी मोंटी ने श्री अग्रसेन चौक को गोद लेने का घोषणा की तथा अग्रसेन स्थल को सफाई करने का आश्वासन दिया। विधान परिषद सदस्य ललन सराफ ने अपने उद्बोधन में कहा की महिलाओं को शिक्षित कीजिए । शादियां बिहार में ही करें। आज के लोग डेस्टिनेशन डेस्टिनेशन शादियां कर रहे हैं जिससे पैसे बिहार के बाहर जा रहे हैं तथा शादी का आनंद भी नही आता। ट्रांजित ने ही समय बीत जाता है तथा खर्चा लग जाते हैं। सांसद श्री सांसद अजय मंडल ने अपने उद्बोधन में आह्वान किया की महिलाओं को शिक्षित करें अपना वोट डालने अवश्य जाएं जनगणना में भाग ले इस अवसर पर उन्होंने श्री अग्रसेन स्थल पर अपने सांसद निधि से सोलर सोलर लाइट लगाने की घोषणा की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग नेअग्रवाल समाज के लोगों को अग्रवा आने का आमंत्रण दिया उन्होंने बताया कि श्री अग्रसेन जी आई वन चार वेद साल पहले कलयुग के प्रारंभ में अपने राज्य अग्रवा में अग्रोहा समाजवाद की न्यू न्यू डाल दी थी जब तक महिलाएं शिक्षित नहीं होगी पुरुष अपने वोट को उपयोग नहीं करेंगे समाज संगठित नहीं होगा तब तक हमारा समाज आगे नहीं बढ़ेगा उन्होंने यह भी कहा की मातृशक्ति को मजबूत करना होगा उन्होंने व्यापारी कल्याण आयोग बनाने की के लिए प्रस्ताव डालने के लिए सरकार को लिखने के लिए कहा इस अवसर पर महामंत्री संजय खेमका ने अग्रवाल सम्मेलन कार्यकलापों के बारे में बताया ।पुनीत चौधरी ने धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में किशन भालोतिया नीरज दीवानी वाला राजेश शराब सर्राफ बद्री प्रसाद छापोली का अशोक भिवानीवाला नीतू झुनझुनवाला प्रभा कोटरी वाला ज्योति खेतान अंजू झुनझुनवाला आदि लगे रहे
More Stories
लखनऊ09मई25*हुसैनगंज चौराहे का नाम अब महाराणा प्रताप चौराहा*
लखनऊ:09मई25*UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप-निबंधन विभाग की समीक्षा की
मथुरा9मई25* प्राचीन मंदिर मथुरा में गोपालजी महाराज बालरूप में अपनी माँ यशोदा जी के साथ विराजमान हैं।*