भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर25दिसम्बर24*23 वे तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ जी के जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
भागलपुर बिहार में आज दिनांक २५/१२/२०२४ दिन बुधवार को श्री जैन श्वेताम्बर अलौकिक पार्श्वनाथ मंदिर लाल कोठी भगवान महावीर पथ भागलपुर के प्रांगण में 23 वे तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ जी के जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। यह अद्वितीय,अकल्पनीय निर्मित शीश महल दरबार में जन्मोत्सव भक्ति भाव के साथ एवं भव्य आयोजन व हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया।इस आयोजित विशेष पूजा अर्चना का महाप्रसाद सभी नागरिकों व द्ररिद्रनारायण को वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी प्रांतों से लगभग ५०० भक्तगण यहां आकर पुजा का लाभ लिए एवं पुजा के सहभागी बने।इस कार्यक्रम में भजन का आयोजन हुआ और भजन सुनकर भक्तगण भाव विभोर हुए।
आजिमगंज से सीमा चौगरिया,मोहित वोतरा, कलकत्ता से श्रीचंद सुराना,हीरा सुराना, सुनिता वापना, कन्हैयालाल वापना, विनीता सेठिया, खड़गपुर से शुभम मालु, अदिति मालु, जयपुर से डोलु जैन,नलहटी से शिखा दोषी आये और सम्मिलित हुए।
इसका आयोजक भागलपुर के महिपाल जैन, बिनोद कुमार जैन,गौरव जैन एवं प्रदीप डुगल के द्वारा २५ वर्षों से करते आ रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे।
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी