भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर25जनवरी25*-नाबालिग के खुद अपहरण का पुलिस ने आठ घंटे में किया खुलासा*
भागलपुर के नवगछिया में पिता से चार लाख रुपये ऐंठने के लिए एक किशोर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रच डाली हालांकि, पुलिस ने इस मामले का महज आठ घंटे में पर्दाफाश कर अपहृत किशोर को सकुशल बरामद कर लिया इस सनसनीखेज खुलासे की जानकारी नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता में दी
कैसे हुआ खुलासा
22 जनवरी को झंडापुर पुलिस को सूचना मिली कि कॉलेज से लौट रहे एक किशोर का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया है और चार लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही है मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नवगछिया ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया टीम का नेतृत्व एसडीपीओ ओम प्रकाश ने किया, जिसमें अंचल निरीक्षक बिहपुर, थानाध्यक्ष झंडापुर और तकनीकी शाखा के कर्मियों को शामिल किया गया टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के जरिए आठ घंटे के भीतर अपहृत किशोर को नवगछिया रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने अपहरण की साजिश में शामिल एक अन्य नाबालिग को भी पकड़ लिया
पैसों की जरूरत ने बनाया अपहरणकर्ता
पूछताछ में खुलासा हुआ कि अपहृत किशोर व्यापार करना चाहता था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे उसने अपने नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण की योजना बनाई और पिता से फिरौती मांगने का नाटक रच डाला योजना के अनुसार, कॉलेज से लौटते समय दोस्तों की मदद से अपने अपहरण का स्वांग रचा और पिता को फोन कर फिरौती की मांग की गठित टीम ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए कटिहार से नवगछिया लौटते समय अपहृत किशोर को रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया नवगछिया पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है एसपी प्रेरणा कुमार ने मामले पर चिंता जताते हुए अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों के मानसिक और आर्थिक जरूरतों को समझें और समय-समय पर संवाद करें ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।महज आठ घंटे में अपहरण जैसी जटिल घटना का खुलासा करना पुलिस की दक्षता और तत्परता को दर्शाता है यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान किया जा सकता है।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?