भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर24मई24*जिला विधिज्ञ संघ (डीबीए) के सत्र 2024-26 का चुनाव हुआ।
चुनाव में 114 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 11 पदों के लिए चुनाव हुआ।2727 डीबीए चुनाव अधिकार का प्रयोग किया। पहले 119 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था। लेकिन पांच प्रत्याशियों का पर्चा अलग-अलग कारणों से रद्द हो गया। जिन पदों के लिए चुनाव होना है उनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष, वरीय सदस्य, अंकेक्षक, कार्यकारिणी सदस्य, निगरानी समिति और पुस्तकालय समिति सदस्य शामिल हैं। इनमें पुस्तकालय समिति सदस्य की जितनी संख्या समिति में रहनी चाहिए, प्रत्याशी भी उतने ही हैं। इसलिए ये तीनों प्रत्याशी इस पद के लिए विजेता माने जाएंगे। हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से अभी घोषणा नहीं की गई है।हालांकि वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है लेकिन आज वोटों की पूरी नही हो सकी है,अधिवक्ता अली रजा ने कहा कि कल लगभग दोपहर तक वोटों की गिनती पूरी कर जीत की घोषणा कर दी जाएगी।
More Stories
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*
मथुरा1जुलाई25* हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 04 अभियुक्तगण किये गये गिरफ्तार,
मथुरा 1 जुलाई 25* एक शराब तस्कर अभियुक्त को अवैध देशी शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार*