भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)।
भागलपुर24दिसम्बर23* बच्चों के लिए “फन विथ कलर्स” संस्था द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आज क्रिसमस के एक दिवस पूर्व गोशाला प्रांगण में बच्चों के लिए “फन विथ कलर्स”संस्था द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन संस्था की अध्यक्ष बुलबुल कुमारी एवं सचिव प्रदीप शिवानीवाला के द्वारा किया गया। जिसमें 5 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कृष्णा कलायन कला केन्द्र की निदेशक श्वेता सुमन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्राफ्ट कला की जानकार कुसुम बाजोरिया जी सहित संस्था के अन्य सदस्य शामिल हुए। इस खास मौके पर श्वेता सुमन ने कहा कि “भारत की सनातन संस्कृति “वसुधैव कुटुंबकम् की प्रणेता है और विश्व की सभी संस्कृतियों का सम्मान भारत करता है और ऐसी प्रतियोगिता बच्चों को स्वस्थ एवं रचनात्मक मानसिक वातावरण देते हैं।
अध्यक्ष बुलबुल ने कहा कि ये आयोजन खास बच्चों के लिए है चित्रांकन के दौरान वे मोबाइल से दूर रहेंगे और अपनी क्षमता को पहचानेंगे। सचिव प्रदीप ने कहा कि ये आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए किया गया है । इस अवसर पर ,सम्राट, प्रकाश , प्रिया वर्मा, रीमा सिंघानिका एवं बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। इस अवसर पर केक काट कर नव वर्ष की बधाई दी।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*