भागलपुर से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।
भागलपुर22जुलाई2023*शहर में गहराता जा रहा जल संकट,
वार्ड नंबर 50 और 51 के आक्रोशित जनता लोग पहुंचे कमिश्नर और नगर निगम, प्रशासन ने दिलाया जल्द पानी की व्यवस्था दुरुस्त होने का भरोसा*
भागलपुर में जल संकट गहराता ही जा रहा है एक तरफ जहां तपती गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है वहीं पानी के लिए भागलपुर के सभी वादों के लोग त्राहिमाम हैं पानी की समस्या को लेकर आज वार्ड नंबर 50 और 51 के लोग कमिश्नर कार्यालय के पास अपनी मांगों को लेकर पहुंचे लेकिन कमिश्नर के नहीं रहने के बाद सभी आक्रोशित लोग नगर निगम में अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गौरतलब हो कि मानिकपुर दुर्गा स्थान में 1 महीने से बंद पड़े मोटर को लेकर वहां की जनता काफी उग्र थी वही कमिश्नर और नगर निगम कार्यालय से लोगों को आश्वासन मिला कि जल्द इसका निदान किया जाएगा तब जाकर लोग माने और वापस लौटे।
अब सवाल यह उठता है कि अगर शहर में मूलभूत सुविधाओं की कमी हो जिसमें बिजली पानी से लेकर कई चीजें हैं जो लोगों के रोज मरने की जिंदगी में काम आते हैं वह अगर प्रशासनिक तौर पर ढंग से उपलब्ध नहीं होगा तो जनता का त्राहिमाम होना और आक्रोशित होना जायज है अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक लोगों को पानी मिल पाता है।
More Stories
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*
जयपुर6अगस्त25*EXCELLENCIA’ अंतर- विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अयोध्या6अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें