भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर21अप्रैल24*एक साल पूरा होने पर शोरूम में केक काटकर सालगिरह मनाया
आज स्थानीय पटेल बाबू रोड स्थित सेनको गोल्ड एंड डायमंड शोरूम का एक साल पूरा हो गया है जिसमे भागलपुर की मेयर डॉ बाँसुन्धरा लाल और पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव और नागरिक विकास समिति के द्वारा दीप प्रज्वलित कर केक काटा गया।
मौके पे शोरूम के डायरेक्टर संतोष कुमार ने सभी गणमान्य लोग का स्वागत बड़े उत्साह से किया जिसमे इनके सहयोग संस्थान के सभी कर्मचारी ने किया | भागलपुर नगर निगम के महापौर एवम शहर के गणमान्य लोग जिसमे पुरुष और महिलाएं शामिल रही इनका सहयोग संस्थान के सभी कर्मचारी ने किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में शोरूम मैनेजर अमित तिवारी, प्रशांत नवीन अमरदीप सोमू ऋतुराज नूरफशा जोया इत्यादि गणमान्य लोगो का सहयोग रहा।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*