May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर20मई2023*जीवन जागृति सोसाइटी ने अग्नि सुरक्षा हेतु 142 गांव में लोगों को किया जागरूक

भागलपुर20मई2023*जीवन जागृति सोसाइटी ने अग्नि सुरक्षा हेतु 142 गांव में लोगों को किया जागरूक

भागलपुर20मई2023*जीवन जागृति सोसाइटी ने अग्नि सुरक्षा हेतु 142 गांव में लोगों को किया जागरूक
*******
*यदि रहेंगे थोडा सावधान तो नहीं जलेगा घर खेत और खलिहान*
गर्मी के भीषण प्रकोप के बीच बढ़ती अग्निकांड की घटना को देखते हुए जीवन जागृति सोसाइटी ने लोगों के घरों को आग से जलने से बचाने के लिए 14 मई से 20 मई तक 7 दिनों का अग्नि सुरक्षा जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम तय किया था जिसके तहत 200 गांव में खासकर झुग्गी झोपड़ी में रहे लोगों को आग से बचाने के लिए जागरूकता मुहिम का आगाज किया था जिसे दिनांक 14 5 23 को अग्निशमन के डी एस पी श्री हरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जीवन जागृति सोसायटी ने जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के ग्रामीण चिकित्सकों के सहयोग से भागलपुर जिले के भागलपुर शहर एवम 6 प्रखण्ड नाथनगर जगदीशपुर , शाहकुंड सुल्तानगंज ,सबौर, पीरपैंती एवम प्रखण्ड के 142 गांव के कच्चे मकानों में घर घर जाकर महिलाओं को एवम पुरुषों को आगलगी की घटना नहीं हो इसके तरीके बताए । महिलाओं को रसोई से आग कैसे नहीं लगे एवम पुरुषों को खेत खलिहान में आग कैसे नहीं लगे की जानकारी दी गई। साथ ही आग लगने की स्थिति में इस प्रचंड गर्मी में क्या पूर्व तैयारी रखें जिससे आग को फैलने से रोका जाए। संस्था के अध्यक्ष डॉअजय सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम को लोगों ने बहुत सराहा और बहुत ही गौर से इसको सुना और समझा।एक बार यह दिमाग में आ जाए तो यह एक वर्ष के लिए नहीं बल्कि अनेकों वर्षो वर्ष तक इससे आग की सुरक्षा होगी ।साथ ही उन्होनें कहा कि इस भीषण गर्मी में दर्जनों ग्रामीण चिकित्सकों ने एवम चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने गर्मी की परवाह किए गरीबों के आशियाने को तबाह होने से बचाने में जागरूकता अभियान को सफल बनाया उन्हें कोटि कोटि धन्यवाद
:डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी

About The Author

Taza Khabar