भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर2अक्टूबर23*6 साल की उम्र से बने राहुल अनु युवा सिंगर को किया सम्मानित
भागलपुर के युवा सिंगर राहुल अनु छोटी सी उम्र से लोकल में स्टेज शो मैं भाग लेते हुए आज इतने अच्छे सिंगर के रूप में जाने पहचाने जाते हैं जो की भागलपुर बिहार में काजीचक मोहल्ले कलिया रहमानपुर के निवासी हैं उनके पापा मनोज प्रसाद गुप्ता उनकी मम्मी बबीता देवी और दादी गीता देवी के सहयोग से छोटे-मोटे स्टेज पर भाग लेते रहते थे आज अपनी मेहनत से वह 2019 से अपना यूट्यूब चैनल राहुल अनु सिंगर के नाम से लॉन्च किया और ग्रुप नाम राहुल अनु नाइट शो भागलपुर के नाम से शुरू किया यह 6 साल की उम्र से स्टेज पर गाने गाते थे बहुत सारे स्टार के साथ स्टेज प्रोग्राम भी किया और 450 सौ एल्बम सॉन्ग इनका गया है बहुत ही कम उम्र के उभरते हुए सिंगर इनका गाने का लहजा और संगीत का लहजा और और ताल का मिलान इतना ही मनमोहक है की जो इनका गाना सुनेगा तो वह तारीफ ही करेगा। इनका मोबाइल नंबर 620 389 9363 है। आज राहुल अनु ने मीडिया को अपने संगीत और स्वर दोनों को सुनते हुए चैनल के दशकों से अपील करते हुए इन्होंने कहा कि मैं आप लोग का बच्चा हूं आप लोग मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करें। भागलपुर के जाने पहचाने जदयू जिला अध्यक्ष सैयद शाहरुख नैय्यर उर्फ़ बनी खान ने उनके घर जाकर उनको सम्मानित किया और अपना आशीर्वाद देकर उन्होंने बोला की कभी कोई भी चीज की जरूरत हो तो बेहिचक हमको फोन करेंगे और आश्वासन दिए कि आपका इस बढ़िया कलाकार को उभारने के लिए जो हमसे बन पड़ेगा फुल सपोर्ट मैं करूंगा।
More Stories
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन
नई दिल्ली21नवम्बर24*सिर्फ ब्रेकअप की वजह से पुरुष के खिलाफ नहीं हो सकता रेप केस, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*
सीतापुर21नवम्बर24*सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सांसद चंद्रशेखर*