भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता(यूपी आजतक)
भागलपुर19फरवरी24*बाबा अंबेश्वर नाथ महादेव मंदिर अंबे भागलपुर से निकली कलश यात्रा
बाबा अंबेश्वर नाथ महादेव मंदिर अंबे भागलपुर से 251 कलर्स की शोभायात्रा आज सुबह करीबन 10:00 बजे अंबे पोखर के पास से बुढ़ानाथ मंदिर तक गई जिसमें 251 कलर्स में जल भरकर वापस बाबा अंबेश्वर नाथ महादेव मंदिर अंबे में संपन्न हुई जिसमें 19 2 2024 को शोभायात्रा निकाली गई 20-2024 को सुबह 10:00 बजे पूरे समाज में शिवलिंग का भ्रमण कराया जाएगा और 21 2 2024 को शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में किया जाएगा जिसके अध्यक्ष मनोज दास कैलाशपति उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार कुशवाहा उपकोषाध्यक्ष अमन कुमार गुप्ता और सदस्य गण में सोनू शर्मा विक्की शर्मा चेतन चौधरी उत्तम गुंडे अनिल कुमार आनंद कुमार दास उर्फ बिट्टू दास विपिन कुमार रजक एवं अंबे के सभी सदस्य गण इसमें मौजूद थे और महिलाओं का भी पूरा सहयोग रहा।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*