ER/MALDA DIVISION
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक : 18.12.2024
भागलपुर19दिसम्बर24*मालदा मंडल का विशेष टिकट चेकिंग अभियान: 374 बिना टिकट यात्रियों से ₹2.41 लाख जुर्माना वसूला*
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने रेलवे नियमों का पालन सुनिश्चित करने और बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। 18 दिसंबर 2024 को मालदा टाउन – बरहरवा और साहिबगंज – भागलपुर – जमालपुर – किउल सेक्शन पर एक प्रभावी टिकट चेकिंग अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
मालदा मंडल के *मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता* और वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक श्री सुदेब भट्टाचार्य के निर्देशों के तहत, वाणिज्यिक निरीक्षकों की एक टीम, जिसमें श्री प्रणय कुमार, फूल कुमार शर्मा, संजीव कुमार गुप्ता, मुख्य टिकट निरीक्षक श्री अमर कुमार और श्री डी. के. चौरेशिया सहित अन्य टिकट-चेकिंग स्टाफ, साथ ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के साथ यह अभियान चलाया गया। इस अभियान को पूरी तरह से योजना के तहत और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आयोजित किया गया।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी यात्री वैध टिकट के साथ यात्रा करें। इस अभियान के दौरान *374 यात्रियों* को बिना टिकट यात्रा करते पाया गया, और मौके पर *₹2,41,540/-* का जुर्माना वसूला गया।
मालदा मंडल सभी यात्रियों से अपील करता है कि यात्रा से पहले वे सुनिश्चित करें कि उनके पास वैध टिकट हो और रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करें ताकि यात्रा का अनुभव सुगम और व्यवस्थित हो। मालदा मंडल अपने यात्रियों को सुरक्षित, प्रभावी और पर्यावरण के अनुकूल सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
More Stories
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।
धमतान हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 जोगेन्द्र घासीराम नैन ने अपने साथियों संग मंडी का निरीक्षण किया
देवरिया14अक्टूबर25*19 वर्षीय युवती का शव मिलने से गाँव मे फैली सनसनी।