July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर19जनवरी25*निजी गली को लेकर जबरदस्त मारपीट एवम गाली गलौज।

भागलपुर19जनवरी25*निजी गली को लेकर जबरदस्त मारपीट एवम गाली गलौज।

भागलपुर19जनवरी25*निजी गली को लेकर जबरदस्त मारपीट एवम गाली गलौज।

सजोर भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

सजोर थाना भागलपुर अंतर्गत मसीरा बेगम पति मोहम्मद अब्दुल गफ्फार रेजा- ग्राम-दौना, पो०- बुकचप्पर – थाना सजोर , जिला- भागलपुर बिहार में दिनांक 23/11/2024 को 6.30 चने दरात में दूध लाने मोहम्मद इजराइल के यहाँ जा रही थी इतने में मैंने देखी कि मोहम्मद हमनबाज पिता- मो० दिलनवाज मो० अबूतराव पिता – दिलनवाज② असरिका बानो पति-मो० दिलनवाज ④ मो० दिलनवाज पिता स्वर्गीय मो० नईम सभी ग्राम दौना, यो०-बकचप्पर थाना सजोर , जिला- भागलपुर ने मेरा दिवार तोड़ कर रास्ता बना रहा था। मना करने पर सभी लोग मिल के गाली गलौज करते हुए धार दार हरवे हतियार से लैस होकर मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा इतने मे मो० हमनाबाज और मो० अनुवुराब
अतरिका दोनो लोग लोहे की रॉड दिलनवाज सभी लोग मिलकर हरवे हथियार से लेस होकर मार पीर करना शुरु कर दिया। मी हमनावाज एंव अनुराव ने लोहे के रॉड से मेरे पैर मे मार दिया और मेरा दाहिना पैर तोड़ दिया और में जमीन पर गिर गयी थी । इसी दौरान उन लोगों के द्वारा मेरे कान की वाली सोनेऔर सोने की चैन उनकी बाजी एवं दिलनवाज ने गले का सीने का चेन छीन लिया जब हम हल्ला मचाये तो वो लोग वहाँ से भाग गया। इतने में वहा पर कुछ लोग आए तो हमको किसी तरह वहाँ से उठा कर मेरे घर पहुँचाया।और यह लोग अपराधी किस्म का है। सभी लोगों पर उचित कारवाही की गुहार सिटी एस पी और वरीय पुलिस अधीक्षक के पास लिखित आवेदन दिया ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.