October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर18अक्टूबर24*सरकार के नियमों के विरुद्ध नगर परिषद सुलतानगंज में सिलापठ का एक नया खेल*

भागलपुर18अक्टूबर24*सरकार के नियमों के विरुद्ध नगर परिषद सुलतानगंज में सिलापठ का एक नया खेल*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर18अक्टूबर24*सरकार के नियमों के विरुद्ध नगर परिषद सुलतानगंज में सिलापठ का एक नया खेल*

*नगर परिषद सुलतानगंज के सभापति राज कुमार गुड्डू के द्वारा नये सिलापठ लगाकर सरकार की योजनाओं में किया एक नया खेल*

भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद में सरकार के नियमों के विरुद्ध सरकार के विकास कार्य के एक नये तरिके से सिलापठ लगाने पर एक बड़ा खेल देखा जा रहा है| जो एक तरफ नगर परिषद सुलतानगंज के वार्ड 11 ,14 में पीसीसी रोड, आर सी सी ढक्कन में जो सिलापठ लगाया गया है| और इस तरह का सिलापठ सरकार के विकास योजना में प्रत्येक वार्ड में इसी तरह का सिलापठ लगाया गया है| जो अब एक नये तरिके से नगर परिषद सुलतानगंज के सभापति राज कुमार गुड्डू के द्वारा सरकार की योजनाओं में अपनी तस्वीर दिखाकर वार्ड 7 में छुटे हुए कार्य नाला के ढक्कन में सिलापठ लगाया जा रहा है जो यह तस्वीर से साफ दिखाई दे रहा है कि अब सरकार के नियमों के विरुद्ध नगर परिषद सुलतानगंज के सभापति राज कुमार गुड्डू अपने मनमानी करते हुए इस तरह का सिलापठ लगाया जा रहा की बात वार्ड के लोगों के द्वारा कही जा रही है| जो यह नियम के विरुद्ध बताई जा रही है | जबकि इस तरह का सिलापठ नगर परिषद सुलतानगंज के कोई भी वार्ड में नहीं लगा है कि बात कही गई|

Taza Khabar