भागलपुर17अप्रैल*न बेटे के जनाजे में आई, न पति का मरा मुंह देख पाई, आखिर कहां है शाइस्ता?
शाइस्ता पर घोषित है 50,000 का इनाम, अब अतीक के राजपाट की एकमात्र राजदार है शाइस्ता
प्रयागराज। पहले बेटे असद का एनकाउंटर हुआ फिर दूसरे दिन पुलिस की सुरक्षा के बीच पति अतीक और देवर अशरफ की हत्या कर दी गई। लेकिन 50 हजार की इनामी शाइस्ता न तो बेटे असद के जनाजे में शामिल होने आई, न ही पति और देवर का मरा मुंह देख पाई। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब कहीं देश से बाहर तो नहीं है।
जानिए कहां है अशरफ की चिट्ठी किस अधिकारी ने दी थी निपटाने की धमकी?
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद माना जा रहा था कि शाइस्ता कब्रिस्तान जरूर पहुंचेगी लेकिन पुलिस भीड़ की तरफ ताकती रही, जनाजे में आने वाले लोगों के आधार कार्ड चेक किए गए, नाम की भी एंट्री हुई लेकिन शाइस्ता नाम की कोई भी महिला जनाजे में नहीं पहुंची। ऐसे में पुलिस तो निराश हुई, लेकिन अब यह भी सवाल उठ रहा है कि अंडर ग्राउंड इनामी शाइस्ता अपने पति के राजपाट को सम्हालने और पति और देवर के हत्यारों को सबक सिखाने की तैयारी में तो नहीं जुटी है। क्योंकि अतीक की एकमात्र राजदार शाइस्ता ही बची है, इतनी घटनाओं के बाद वह इंतकाम की आग में वह जरूर झुलस रही होगी, ऐसे में शाइस्ता अब क्या फैसले लेती है इस पर सबकी निगाहें टिकी है।
4 दिन से शाइस्ता के सरेंडर करने की लग रहीं अटकले
माफिया अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद के एनकाउंटर के बाद माना जा रहा था कि शाइस्ता परवीन बेटे के जनाजे में शामिल होने जरूर आएगी। लेकिन वह नहीं आई। इसके बाद अतीक अहमद और अशरफ के मर्डर के बाद निश्चित रूप से माना जा रहा था कि शाइस्ता परवीन सरेंडर करके पति को देखने जरूर आएगी, लेकिन वह नहीं आई ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि शाइस्ता देश में है या कहीं बाहर है।
जानिए कहां है अशरफ की चिट्ठी किस अधिकारी ने दी थी निपटाने की धमकी?

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह