भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर17अगस्त24*कोलकाता में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म कर हत्या के विरोध में इमरजेंसी सेवा ठप्प
*कोलकाता के अस्पताल में ड्यूटी के दौरान महिला चिकित्सक का दुष्कर्म कर हत्या कर दिया गया था इसके विरोध में भागलपुर के अस्पताल का डॉक्टर ने किया इमरजेंसी सेवा ठप*
भागलपुर पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एक अस्पताल में ड्यूटी करने के दौरान महिला चिकित्सक डॉक्टर मौमिता देवनाथ का अपराधियों ने पहले दुष्कर्म किया फिर निर्मण हत्या कर दिया था । इस हत्या के विरोध में जहां पूरे भारत में आक्रोश देखा जा रहा है इसी कड़ी में पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल जवाहर लाल नेहरू मायागंज में जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा वाघित कर दिया है और काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन डॉक्टरों का मांग है कि धरती का दूसरा भगवान रूप डॉक्टर को कहा जाता है लेकिन आज डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं है । डॉक्टर प्रियंका ने कहा कि इस हत्या के जितने भी गुनहगार हैं सभी को कड़ी सजा होने चाहिए ।ताकि दोबारा इस तरह का घटना घटित ना हो ।वही डॉक्टर सौरभ ने कहा कि डॉक्टर के साथ यदि घटना घटित होता है तो इसका सीधा प्रभाव आम लोगों का पर पड़ता है यदि हम लोग के साथ राजनीतिक पार्टी आती तो हमें अभी तक न्याय मिल गया होता घटना के 5 दिन बाद भी अभी तक गुनहगार को पुलिस नहीं पकड़ पाई है ।
More Stories
कौशाम्बी09नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
कौशाम्बी09नवम्बर24*समाधान दिवस में एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद*
कौशाम्बी09नवम्बर24*आईजीआरएस की शिकायतों का मौके पर जाकर एडीएम ने किया सत्यापन*