भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)।
भागलपुर17अक्टूबर23*दुर्गा पूजा को त्यौहार को लेकर मोजाहिदपुर थाना के प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई।
दुर्गा पूजा को त्यौहार को लेकर मोजाहिदपुर थाना के प्रांगण में शांति समिति की बैठक मोजाहिदपुर थाना अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जबकि बैठक का संचालन प्रोफेसर एजाज अली रोज ने किया जबकि सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम ने किया बैठक में मौजूद दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष श्री अभय कुमार सोनू महामंत्री जैन नंदन आचार्य संरक्षक कमल जायसवाल भगवान यादव श्री प्रदीप श्री विनय मानिक पासवान एवं नागरिक विकास समिति के सलाहकार श्री रमन कारण सत्यनारायण शाह राजीव रंजन केसरी गोविंद अग्रवाल मोहम्मद अनवर खान श्री हरविंदर मोहम्मद शाहिद एवं पूजा स्थानीय सदस्य मौजूद थे इस मौके पर सभी सदस्यों ने कहा के नगर नियम के द्वारा साफ सफाई एवं फॉगिंग बिजली विभाग द्वारा जहां-जहां जर्जर तार बदलने की मांग की है साथ ही विसर्जन शोभा यात्रा के दिन पुलिस बल के साथ-साथ सभी शांति समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे और शांति सद्भाव के माहौल में विसर्जन करवाएंगे।
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली