भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर16मई24*असहाय लोगों के बीच एनजीओ द्वारा सत्तू का वितरण किया गया
इख्तियार समर्पण एनजीओ के द्वारा खलीफा बाग चौक पर एवं बुढ़ानाथ मंदिर के पास असहाय के बीच इख्तियार समर्पण एनजीओ द्वारा सत्तू का वितरण किया गया – रीतिकृति ने कहा की कम पैसे होने के बावजूद हम लोग लोगों की मदद कर रहे है, और आज हम लोगों खलीफा बाग चौक और बूढ़ानाथ मंदिर के पास असहाय लोगों के बीच 100 ग्लास सत्तू, चूड़ा और दलिया का वितरण किया गया हैं और आगे भी करते रहेंगे, इस काम में गौरवी दुबे अद्विका दुबे अर्जुन लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

More Stories
लखनऊ २४ जनवरी २६*जेम पोर्टल व्यापारियों ने आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित “व्यापारी बैठक ” में अपनी समस्याएं प्रमुखता से उठाई
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*