October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर16मई2023**युवक ने बालू से बनायी भोलेनाथ की आकृति, बना चर्चा का विषय, राहगीरों नें ली सेल्फी*

भागलपुर16मई2023**युवक ने बालू से बनायी भोलेनाथ की आकृति, बना चर्चा का विषय, राहगीरों नें ली सेल्फी*

भागलपुर16मई2023**युवक ने बालू से बनायी भोलेनाथ की आकृति, बना चर्चा का विषय, राहगीरों नें ली सेल्फी।

भागलपुर से शैलेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक

भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर निवासी प्रकाश रविदास के पुत्र कुमोद कुमार ने नवगछिया आदर्श थाना के समीप सड़क के किनारे बालू से भगवान भोलेनाथ की आकर्षक आकृति बना कर स्थानीय लोगों को चकित कर दिया है. बड़ी संख्या में लोग आकृति को देखने पहुंच रहे हैं. लोग कुमोद की तारीफ भी कर रहे हैं. कुमोद ने बताया कि वह ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है, उसने सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है लेकिन वह बचपन से ही इस तरह का कारता है. एक अच्छी आकृति बालू पर उकेड़ने में उसे छः से आठ घंटे का समय लग जाता है. वर्तमान में कुमोद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

Taza Khabar