भागलपुर16मई2023**युवक ने बालू से बनायी भोलेनाथ की आकृति, बना चर्चा का विषय, राहगीरों नें ली सेल्फी।
भागलपुर से शैलेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर निवासी प्रकाश रविदास के पुत्र कुमोद कुमार ने नवगछिया आदर्श थाना के समीप सड़क के किनारे बालू से भगवान भोलेनाथ की आकर्षक आकृति बना कर स्थानीय लोगों को चकित कर दिया है. बड़ी संख्या में लोग आकृति को देखने पहुंच रहे हैं. लोग कुमोद की तारीफ भी कर रहे हैं. कुमोद ने बताया कि वह ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है, उसने सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है लेकिन वह बचपन से ही इस तरह का कारता है. एक अच्छी आकृति बालू पर उकेड़ने में उसे छः से आठ घंटे का समय लग जाता है. वर्तमान में कुमोद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।