May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर16जून23*भागलपुर पीने के पानी का हुआ संकट 3 दिनों से वार्ड 41 और 40 जरलाही में बिजली नहीं है

भागलपुर16जून23*भागलपुर पीने के पानी का हुआ संकट 3 दिनों से वार्ड 41 और 40 जरलाही में बिजली नहीं है

भागलपुर16जून23*भागलपुर पीने के पानी का हुआ संकट 3 दिनों से वार्ड 41 और 40 जरलाही में बिजली नहीं है
पीने के पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है जरलाही मोहल्ले में वार्ड नंबर 41 और वार्ड नंबर 40 मौलाना चक मेन रोड के पास रोड पर महिलाएं और पुरुष पानी का बोतल लेकर पीने के पानी के लिए कई बोरिंग पर जाकर देखें और पानी भरने के लिए गए तो लाइट नहीं रहने के कारण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं लोग एक तरफ भागलपुर स्मार्ट सिटी का सिर्फ नाम ही रह चुका है इधर बिजली ऑफिस स्मार्ट मीटर लगाने में परेशान हैं लाइट तो है ही नहीं। कैसे लोग अपना जीवन व्यतीत करेंगे स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बहुत लोग परेशान हैं जो उन का बिल ₹500 आता है अब स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उनको 5000 का बिल पेमेंट करना पड़ रहा है अब जिनकी आमदनी ₹6000 महीना है वह ₹5000 बिजली में ही पेमेंट करेंगे तो अपने घर में खाने पीने में कैसे करेंगे इससे क्या लगता है कि विद्युत विभाग स्मार्ट मीटर लगाने के बाद पब्लिक को परेशान करने का काम कर रही है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.