October 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर13जून24*पत्रकार के घर मे घुसकर परिवार वालों के साथ की मारपीट, घर को किया छत विछत।

भागलपुर13जून24*पत्रकार के घर मे घुसकर परिवार वालों के साथ की मारपीट, घर को किया छत विछत।

पीरपैंती भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर13जून24*पत्रकार के घर मे घुसकर परिवार वालों के साथ की मारपीट, घर को किया छत विछत।

पीरपैंती प्रखंड के ईशीपुर बाराहाट अंतर्गत गोराडीह गांव के *सन्मार्ग न्यूज के पत्रकार अमरजीत कुमार* के पूरे परिवार को अपराधियों के द्वारा घर में घुस कर मारपीट किया गया , और साथ इनके घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया , अपराधियों ने इन्हे और इनके पूरे परिवार को जान से मारने का भी धमकी , इस पूरे मारपीट में पत्रकार अमरजीत कुमार के परिवार में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए और इनके चाचा को मार कर सर फाड़ दिया गया जिसके बाद ग्रामीणों ने इलाज के लिए सभी को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया लेकिन सभी का बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज रेफर किया गया
घटना का 5 दिन हो गया है यह लगातार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है । लेकिन पुलिस 5 दिन में एक अपराधी को गिरफ्तार नही कर पाई है , जबकि सभी अपराधी खुलसाम घूम रहे है और ना ही पुलिस सही से इन्वेस्टिगेशन कर रही है , इस पूरे मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन पुलिस इस वीडियो को मानने से इंकार कर रही है ,
हालांकि यह विवाद जमीन से संबंधित है।

Taza Khabar