पीरपैंती भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर13जून24*पत्रकार के घर मे घुसकर परिवार वालों के साथ की मारपीट, घर को किया छत विछत।
पीरपैंती प्रखंड के ईशीपुर बाराहाट अंतर्गत गोराडीह गांव के *सन्मार्ग न्यूज के पत्रकार अमरजीत कुमार* के पूरे परिवार को अपराधियों के द्वारा घर में घुस कर मारपीट किया गया , और साथ इनके घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया , अपराधियों ने इन्हे और इनके पूरे परिवार को जान से मारने का भी धमकी , इस पूरे मारपीट में पत्रकार अमरजीत कुमार के परिवार में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए और इनके चाचा को मार कर सर फाड़ दिया गया जिसके बाद ग्रामीणों ने इलाज के लिए सभी को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया लेकिन सभी का बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज रेफर किया गया
घटना का 5 दिन हो गया है यह लगातार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है । लेकिन पुलिस 5 दिन में एक अपराधी को गिरफ्तार नही कर पाई है , जबकि सभी अपराधी खुलसाम घूम रहे है और ना ही पुलिस सही से इन्वेस्टिगेशन कर रही है , इस पूरे मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन पुलिस इस वीडियो को मानने से इंकार कर रही है ,
हालांकि यह विवाद जमीन से संबंधित है।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*