भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर12जनवरी24*पिकअप वेन पर सिलेंडर होम डिलीवरी1000.50के स्थान पर1020/-लिया जा रहा है।
कल दिनांक 11 /1/ 2024 को वार्ड नंबर आठ में सुल्तानगंज इंडियन गैस एजेंसी अकबरनगर से एक पिकअप वैन पर सिलेंडर लेकर सुल्तानगंज में होम डिलीवरी देने के नाम पर 1000.50 पैसा सिलेंडर का दाम होता है लेकिन उसके द्वारा 1020/ रुपिया मांगा लिया जाता है जबकि कंज्यूमर इसका विरोध किया तो उस पिकअप वैन के ड्राइवर और जो सेल्समैन जिसका गाड़ी नंबर BR 10GB 7163 है। जब विरोध करने के बाद ड्राइवर और गाड़ी पर बैठे गैस विक्रेता ने हमें गैस नहीं दिया, और बोले कारण है कि 1000.50 पैसा के बदले 1020 / प्रति सिलेंडर देना होगा । जिसका मैं विरोध किया लेकिन इस कारण से जो कि वह हमको गैस नहीं दिया और बोला कि आपको कोई भी कीमत पर हम सिलेंडर नहीं देकर जाएंगे, चाहे जहां आपको कंप्लेंन करना हो कीजिए जिसकी मैं लिखित सूचना सुलतानगंज थाना प्रभारी, सुल्तानगंज वीडियो साहब, वरिय एसएसपी भागलपुर ,सिटी एसपी भागलपुर ,d i gभागलपुर, जिलाधिकारी भागलपुर, आईजी भागलपुर इत्यादि पदाधिकारी को मैंने लिखित आवेदन व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जिसका अभी तक कोई निराकरण नहीं निकला और मैं एक इस आवेदन को पुलिस हेल्पलाइन पटना को भी भेजा तो उन्होंने मेरा आवेदन स्वीकार करते हुए मैसेज के माध्यम से सुल्तानगंज थाना प्रभारी सुल्तानगंज को ट्रांसफर कर दिया। आप जाकर थाना में मिलिए मैं बहुत परेशान हूं। लोरिक कुमार , पिता जामुन प्रसाद यादव मोहल्ला वार्ड नंबर 8 मिर्जापुर ब्लॉक रोड, सुलतानगंज भागलपुर का निवासी हूं बताएं अगर मुझे गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा तो यह आम जीवन कैसे व्यतीत करेंगे अगर कोई भी चीज का विरोध करने पर मुझे सिलेंडर नहीं देगा एजेंसी तो बताएं किसके पास में दरवाजा को खटखटा हूं जिसके कारण मैं बहुत परेशान हूं आप लोग के शरण में आए हैं जो उचित हो सके वह आपके तरफ से कार्रवाई की जाए। जो कि मेरा अनुराधा इंडियन गैस एजेंसी सुल्तानगंज से मेरा कंज्यूमर आईडी नंबर 1037 है जो कि मेरे पत्नी श्रीमती रीना देवी के नाम से अंकित है।
More Stories
गाजीपुर22नवम्बर24*विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से
मथुरा22नवम्बर24*ठण्ड की दस्तक होते ही नगर निगम ने बनाये रैन बसेरा, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
रायबरेली22नवम्बर24*सहन में खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्ष भिड़े तीन चोटहिल चार पर मुकदमा दर्ज