July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर114जून2024* ग्लोकल ब्लड सेन्टर भागलपुर की ओर से रक्तदान शिवीर का आयोजन किया गया ।

भागलपुर114जून2024* ग्लोकल ब्लड सेन्टर भागलपुर की ओर से रक्तदान शिवीर का आयोजन किया गया ।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर114जून2024* ग्लोकल ब्लड सेन्टर भागलपुर की ओर से रक्तदान शिवीर का आयोजन किया गया ।

ब्लड सेन्टर के चेयरमैन वाजिद अंसारी एवं संचालक अरुण झा द्वारा रक्तदान शिवीर में आये हुए रक्तदानी को बुके एवं सार्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया । रक्तदान शिवीर को सफल बनाने में सभी ब्लड सेन्टर कर्मी ने अपना – अपना योगदान दिया । भागलपुर छेत्र के सभी हॉस्पिटल संचालक भी इस कैम्प का हिस्सा बने । इस अवसर पर ग्लोकल ब्लड सेन्टर के चैयरमैन वाजिद अंसारी द्वारा भागलपुर ,चलना , गोड्डा सहित अन्य सभी जगह रक्तदान शिवीर का आयोजन एवं रक्तदान जागरूकता कर्यक्रम करवाया गया , उनके द्वारा रक्तदानी को रक्तदान से होने वाले फायदे को बताया गया और समाज के लोगों से आग्रह किया की ऐसे ही कोई भी उपलक्ष देखकर रक्तदान कैंप जरूर लगाए जिससे कई जान बचाया जा सकता है। , ब्लड सेंटर के मैनेजर अरुण झा सहित डॉक्टर और टेक्निकल टीम द्वारा रक्तदान शवीर को सफल बनाया गया ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.