भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर11अगस्त24*चौथी सोमवारी को लाखों डाक बने उठाया जल
भागलपुर बिहार में कई घाटों से लाखों श्रद्धालु जो की चौथी सोमवारी को डाक बम पैदल 105 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बाबा बॉस की नाथ धाम चलते हैं और बच्चे बूढ़े जवान महिलाएं पैदल बाबा बासुकीनाथ धाम को 34 सोमवारी को जल अर्पित करेंगे। पूरे रास्ते बोल बम का नारा से गूंज उठा भागलपुर बांका और झारखंड की सेवा करते हुए कई समितियां के द्वारा डाक बम सेवा शिविर का भी आयोजन किया गया है पूरे रास्ते बोल बम का नारा लगाते हुए डाक बम की सेवा करते हुए गर्म पानी की व्यवस्था फल शरबत मेडिकल की व्यवस्था चाय की व्यवस्था दूध दही फ्रूटी इत्यादि की व्यवस्था सेवा समितियां के द्वारा आयोजन किया गया है। अबकी बार भी पांच सोमवारी पड़ा है इस बार तो बहुत काफी भी देखने को मिली भागलपुर से 25 किलोमीटर दूरी सुल्तानगंज से भी कई कावेरियों और डाक बने आज सोमवारी को जल्द अर्पित करने के लिए पैदल 115 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बाबा बैजनाथ धाम को चौथी सोमवारी को जल अर्पित करेंगे।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*