भागलपुर बिहार से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर10सितम्बर23*डेंगू मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि को लेकर नगर निगम ने कसी कमर*
*चार रोस्टर में कर्मियों को बाटकर डेंगू से लड़ने के लिए की जा रही कवायत, हो रहा ब्लीचिंग का छिड़काव और की जा रही फागिंग मशीन से डेंगू का सफाया*
भागलपुर में डेंगू मरीजों की संख्या में बेतहासा वृद्धि हो रही है ,21 दिनों के अंदर डेंगू पीड़ितों की संख्या 137 के पार हो गई है जहां तीन की मौत भी हो गई इसको लेकर नगर निगम काफी सकते में आ गई है और चार रोस्टर बनाकर सफाई कर्मियों को फागिंग मशीन और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रही है ताकि डेंगू से बचाव किया जा सके वही मे और डॉक्टर वसुंधरा लाल खुद इसकी मॉनेटरीग कर रही है वहीं मेयर ने शहर वासियों से अपील की है कि अपने आसपास साफ सफाई रखें इसमें नगर निगम भी सहयोग करेगी साथसाथ ही उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को बाहर फुल कपड़े पहन कर ही भेजें आसपास पानी को जमने ना दें और जब भी सोए तो मच्छरदानी लगाकर सोए तभी डेंगू से बचाव किया जा सकता है।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,