May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर10सितम्बर2023*लायन्स क्लब संस्था द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

भागलपुर10सितम्बर2023*लायन्स क्लब संस्था द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक )

भागलपुर10सितम्बर2023*लायन्स क्लब संस्था द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सेवा और सम्मान के लिए लायन हमेशा तत्पर रहते हैं। लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा 10 सितम्बर 2023 को लायन्स सेवा केन्द्र हड़िपापट्टी में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गपा। मंच का संचालन लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने किया। गुरु वन्दन के साथ उद्घाटन मेयर डाॅ.वसुन्धरा लाल , प्रतिकुलपति डाॅ.पवन पोद्दार, पूर्व जिलापाल लायन अनुपम सिंहानिया, एवं ईस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया,उप मेयर मो.सलाहुद्दीन,कैबिनेट सचिव लायन गोपाल खेतडीवाल एवं वार्ड पार्षद माॅण्टी जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मृदुल शर्मा ने गुरू वन्दना कर सब का मन मोहित कर लिया। सचिव लायन प्रदीप जालान ने क्लब के सेवा कार्य की जानकारी सभी को दी। अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा ने शिक्षकों एवं गण्यमान्य का वन्दन अभिनन्दन अपनी ओजस्वी वाणी से किया। शहर के जाने माने गुरुदेव पूजनीय श्री राम स्वरूप शर्मा जी,श्री एल.के.गोप जी, सुश्री विद्या राय जी एवं श्री राजेश जीके साथ साथ अन्य गुरुदेव को भी अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया जिसमें क्लब के समाजसेमी शिक्षक डाॅ.पवन पोद्दार, डाॅ.पंकज टण्डन, ई.रंजीत कुमार सिंह, श्री आशुतोष कुमार हैं । शिक्षक सम्मान समारोह के संयोजक लायन नन्दकिशोर छापोलिका, लायन किशन लाल भालोटिया, लायन प्रवीण कुमार, लायन सीए पुनीत चौधरी एवं लायन अनिल सिंघानिया ने बड़ी खूबसूरती के साथ शिक्षकों के स्वागत सम्मान समारोह को संयोया। मेयर डाॅ.वसुन्धरा लाल ने कहा कि शिक्षक ही एक अच्छे समाज और राष्ट्र का निर्माता है उनका हमेशा आदर सम्मान होना चाहिए। प्रतिकुलपति डाॅ.पवन पोद्दार ने कहा कि हमें जिस किसी से ज्ञान मिलता है उनका सम्मान करना चाहिए। सम्मानित शिक्षक पूज्य श्री राम स्वरूप शर्मा जी ने अपने आशिर्वचन में सभी की मंगल कामना की। एल.के
गोप जी ने कहा कि शिक्षक को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। ईस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष ने गुरू की महिमा का गुणगान किया और लायन्स क्लब की शिक्षक सम्मान परम्परा का सम्मान किया। पूर्व जिलापाल लायन अनुपम सिंहानिया ने अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा को अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्षा के पिन से सम्मानित किया।कैबिनेट सचिव लायन गोपाल खेतडीवाल ने जिला तीन सौ बाइस ई की ओर से सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई और सम्मान दिया। क्लब के सचिव लायन प्रदीप जालान ने बतलाया कि इस वर्ष क्लब के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाने की योजना है। सम्मान समारोह में लायन ब्रह्मदेव प्रसाद साह,लायन विरेन्द्र कुमार मिश्रा,कोषाध्यक्ष लायन अरूण कुमार लाठ,लायन बद्री प्रसाद छापोलिका, लायन पवन कुमार बाजोरिया,,लायन विवेक दुगर, लायन सत्य नारायण पोद्दार, लायन प्रदीप गुप्ता, लायन रतन संथालिया,लायन राज कुमार बर्मा, लायन अशोक बंसल,लायन रूपक अग्रवाल, लायन सौरभ चोखानी, लायन सुमित जैन,लायन राजेश जैन, लायन अमन शर्मा, समाजसेवी श्याम सुंदर चौधरी,अनुप अग्रवाल उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन लायन नन्दकिशोर छापोलिका ने किया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.