January 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर09जनवरी25* जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं थानेदार के साथ आयोजित हुई क्राइम मीटिंग*

भागलपुर09जनवरी25* जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं थानेदार के साथ आयोजित हुई क्राइम मीटिंग*

भागलपुर09जनवरी25* जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं थानेदार के साथ आयोजित हुई क्राइम मीटिंग।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।

भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में SSP हृदयकांत के नेतृत्व में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें जिले के सभी थानेदार डीएसपी, एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान एसएसपी ने लंबित मामले, साइबर ठगी और पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर दिशा निर्देश दिए। साथी थाने में रख रखाव को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिया है मामले को लेकर SSP ह्रदयकान्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी में पुलिस व्यवस्था भी स्मार्ट रहे। सभी बिंदुओं पर पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गस्ती में सुधार लाने के लिए, थाना में रखरखाव, लंबित कांड का तत्काल अन्वेषण करके समय पोस्ट करना। और कोर्ट में भी गवाही करवाना एवं कई बिंदुओं पर थाना प्रभारी और वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है उन्होंने आगे बताया की उम्मीद है कि पुलिसिंग व्यवस्था में जल्द ही और भी सुधार हो जाए सभी अनुसंधानकर्ता को पर्सनल डायरी मेंटेन करने को कहा गया है। दिन भर में उनका कार्यकाल क्या है? उनका मेंटेन करें। वरीय पदाधिकारी उनके अच्छे ढंग से अनुसरण करें। साइबर ठगी के लिए दिए निर्देश के सवाल पर कहा कि उनके लिए भी निर्देश दिया गया है। सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही जागरूकता फैलाने के लिए भी अभियान चलाने की उन्होंने बात कही है। लंबित मामलों के लिए विशेष टीम बनाकर पुलिस लाइन में ही केंद्र अन्वेषण बनाकर जल्द ही करवाया जाएगा। मुख्यालय से जो अभी दिशा निर्देश आते हैं ।सबका अनुपालन किया जाएगा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.