भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर08मई25*शिक्षा विद अमित कुमार ने राष्ट्रहित में प्रत्येक नागरिक से रक्तदान करने कि अपील की*
मध्य विद्यालय भवानीपुर रंगरा चौक भागलपुर में 8 मई विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच चेतना सत्र के दौरान सहायक शिक्षक अमित कुमार ने रेडक्रॉस की महत्ता एवं उपयोगिता पर संबोधन व व्याख्यान दिया। इस बाबत निबंध प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मंडल एवं सहायक शिक्षक अमित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पलक प्रिया प्रथम,बॉबी प्रवीण द्वितीय,मनीषा तृतीय विजेता बनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता में सत्यम कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सहायक शिक्षक अमित कुमार ने प्रत्येक नागरिक से राष्ट्रहित में रक्तदान करने की अपील की। विदित हो कि शिक्षाविद अमित कुमार के सह-शैक्षिक उल्लेखनीय गतिविधि से विधालय परिवार व शिक्षा विभाग नित नई ऊचाईयां प्राप्त कर रहा है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
पटना29सितम्बर25*भाजपा चाहे जितना ध्यान भटकाए, हम दलित पिछड़ों को उनका हक दिलाने लिए संकल्पित हैं-काँग्रेस
रोहतास29सितम्बर25* दर्दनाक सड़क दुघर्टना ऑटो व ट्रक में जोरदार टक्कर, दो बच्चे समेत तीन की दर्दनाक मौत