भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर08जून24*झुग्गी झोपड़ी उजाड़ने के बाद उन गरीबो को आजतक नही उपलब्ध कराए गए आवास।
भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा 2 साल पहले 65 भूमि जिन लोगों को अपना आशियाना बनाने के लिए भूमि दिया गया था जिसमें आज तक किसी को नवी कर कर भूमि नहीं दिया गया। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष डुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता कार्यालय का चक्कर काटते काटते अधिकारी तक आवेदन दिया गया जगदीशपुर प्रखंड अंचल कार्यालय जबकी जिलाधिकारी का आदेश भी है,आज तक 65 लोगों को जमीन मोहहैया नहीं कराया गया है , और पदाधिकारी के द्वारा कहा जाता है कि कार्यालय की बड़ा बाबू से संपर्क कर लीजिए और जब बड़ा बाबू के पास जाते हैं तो उनके द्वारा कहा जाता है कि मैं क्या करूं पदाधिकारी से बात कीजिए और पदाधिकारी से भेंट करने जाते हैं तो उनसे मुलाकात ही नहीं होती है कब तक ऐसा होगा जबकि आदेश सामने है उनको लिखित आदेश भी दिया गया है लेकिन आज तक उन्होंने माफी कर कर जमीन मुहैया नहीं कराया और कहा जाता है कि ऐसे ऐसे पदाधिकारी आदेश देते रहते हैं जमीन का मालिक मैं हूं तो मैं ही करूंगी मैं कार्यालय का चक्कर काटते काटते बूढ़ा होने चला लेकिन आज तक माफी का काम नहीं किया गया आदेश का भी अभेलना किया जा रहा है लेकिन अगर सोमवार मंगल तक अगर नहीं हुआ तो मैं धरना प्रदर्शन भी करूंगा।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*