भागलपुर से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।
भागलपुर08जुलाई2023*कांवरियों की सुरक्षा के लिए शेरनी दल ने थामा कमान।
किया गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक गस्ती*
भागलपुर के सुल्तानगंज अजगैविनाथ धाम से प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में कांवरिया जल भरकर सुल्तानगंज से बाबा धाम जाते हैं इसकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने विशेष पहल कर रखी है वही सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ अन्य पुलिस बल की भी तैनाती की गई है लेकिन कांवरियों की सुरक्षा के लिए शेरनी दल की गस्ती भी लगातार देखी जा रही है जहां शेरनी दल की महिला जवान सिपाही लगातार गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक लगातार जस्सी करते दिख रही हैं किसी तरह की परेशानी ना हो करते दिख रही है।

More Stories
अलीगढ24जनवरी26 *गजब:सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर,शहरों से ज्यादा गांवों से भागीं
नई दिल्ली २४ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
जालौन२४जनवरी26 * ग्रेजुएशन की छात्रा के किडनैपिंग के आरोपों को लेकर जमकर प्रोटेस्ट हुआ है