भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर07फरवरी24*रक्त संबंधी विकार एवम रक्त कैंसर से ग्रसित मरीज के लिए मुफ्त स्वास्थ्य कैंप
नारायना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कोलकाता के सहयोग से एबीसी अस्पताल एवम जीवन जागृति के संयुक्त तत्वाधान में रक्त संबंधित बीमारियां एवं रक्त कैंसर के निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आगामी 11 फरवरी रविवार को किया जाएगा।
समय पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक रखा गया है
कैंप स्थल:एबीसी अस्पताल बंशी टीकर , बायपास
इस चिकित्सा शिविर में रक्त संबंधित बीमारी एवम रक्त कैंसर के सुपर स्पेसलिस्ट डॉक्टर शिशिर कुमार पात्रा के द्वारा निशुल्क चिकित्सीय जांच किया जाएगा । इस मौके पर सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार ने आज इस बात की जानकारी देते हुए बताए की जिनको भी बार बार खून की कमी हो रही हो, शरीर में लाल या काला चक्कत्ते उभरते हो, मसूड़ा से रक्त स्राव, बच्चों के जन्मजात रक्त की बीमारियां जैसे थैलेसीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया, सिकल सेल एनीमिया, इत्यादि एवम बड़ों या बच्चों को रक्त कैंसर जैसी बीमारी हो तो आ कर जांच कराएं इसमें किसी भी मरीज से कोई फीस नहीं ली जाएगी । वहीं नारायना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एक अधिकारी हरिओम प्रसाद ने बताया कि इस सुविधा का लाभ आप अवश्य उठाएं इसमें हम यह भी बताएंगे गरीब व्यक्तियों के लिए सरकार भी फंड देती है, उसका उपयोग कैसे करें। लोगों से अपील किया की 80028 84853 फोन नंबर पर फोन कर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करा लें
प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के उपाध्यक्ष डॉक्टर सतेंद्र कुमार नारायणा हॉस्पिटल से हरिओम प्रसाद,आभा पाठक,अंशु प्रियंका,राकेश माही, गौरव कुमार,मृत्युंजय उपस्थित रहे
:Dr ajay kumar singh
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।