April 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर05जुलाई23*श्रावणी मेले का हुआ भव्य उद्घाटन, अजगैवीनाथ धाम हुआ भगवामय,

भागलपुर05जुलाई23*श्रावणी मेले का हुआ भव्य उद्घाटन, अजगैवीनाथ धाम हुआ भगवामय,

भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक

भागलपुर05जुलाई23*श्रावणी मेले का हुआ भव्य उद्घाटन, अजगैवीनाथ धाम हुआ भगवामय,।

सुबे के कई मंत्रियों ने मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन कर किया मेले का विधिवत उद्घाटन*
बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज अजगैवीनाथधाम उत्तरवाहिनी गंगा तट में ऐतिहासिक श्रावणी मेला और कावड़ यात्रा की मंगलवार को विधिवत शुरुआत हो गई, सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम सीढ़ी घाट पर मंगलवार को मेले का आधिकारिक रूप से उद्घाटन हुआ ,इस उद्घाटन में बिहार के राजस्व भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता कृषि विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत ने सामूहिक रूप से मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलन कर इस दो महीने तक चलने वाले श्रावणी मेले की विधिवत शुरुआत की गई। वही विशेष अतिथि के रूप में बांका के सांसद गिरधारी यादव भी मौजूद थे। गौरतलब हो कि इस बार मलेमास के चलते श्रावणी मेला दो महीने तक चलेगा। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान श्रावणी मेला पर आधारित चित्र पुस्तिका का सबों ने विमोचन किया।
*कई मंत्री विधायक उद्घाटन कार्यक्रम में रहे मौजूद*
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज अजगैविनाथ धाम में मंगलवार को श्रावणी मेले के उद्घाटन में सूबे के कई मंत्री मौजूद थे, इस समारोह में राजस्व व भूमि सुधार विभाग के मंत्री , कृषि विभाग के मंत्री सह भागलपुर जिला प्रभारी, बांका सांसद गिरधारी यादव एमएलसी विजय कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार , तारापुर विधायक राजीव कुमार, पीरपैंती विधायक ललन पासवान, कमिश्नर, जिलाधिकारी, एसएसपी, डीडीसी, एसडीएम के अलावे कई विधायक और सांसद के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल थे।
*श्रावणी मेले में है कांवरियों के लिए मुकम्मल तैयारी*
जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेले में कांवरियों के लिए हर मूलभूत सुविधाएं दी गई है साथ ही सारी मुकम्मल व्यवस्था की गई है, अजगैबीनाथ घाट से लेकर कई किलोमीटर तक कालीन बिछाए गए हैं शौचालय बिजली पेयजल स्वास्थ्य सुविधाएं ठहरने की व्यवस्था सुरक्षा से लेकर कई व्यवस्थाए दी गई है, सुल्तानगंज से देवघर तक दुकानें सज गई है। पूरा सुल्तानगंज भगवा में हो गया है और बोल बम के नारों से गुंजायमान है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.